China Plane Crash:चीन प्लेन क्रैश पर इंडिया अलर्ट, DGCA ने भारतीय विमान कंपनियों के बोइंग 737 बेड़े को निगरानी पर रखा

देश
भाषा
Updated Mar 21, 2022 | 23:24 IST

चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का 'बोइंग 737-800' विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई। यह विमान कुनमिंग से गुआंगझू जा रहा था। 

PLANE
प्रतीकात्मक फोटो 

नयी दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भारतीय विमान कंपनियों के बोइंग 737 बेड़े को 'बढ़ी हुई निगरानी' पर रखा है, क्योंकि चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का ऐसा ही एक विमान सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने यह जानकारी दी।तीन भारतीय विमानन कंपनियों- स्पाइसजेट, विस्तार और एअर इंडिया एक्सप्रेस- के बेड़े में बोइंग 737 विमान हैं।

यह पूछे जाने पर कि सोमवार को हुए हादसे के बाद डीजीसीए क्या कदम उठा रहा है, कुमार ने बताया, 'उड़ान सुरक्षा गंभीर मामला है और हम स्थिति का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं। इस बीच, हम अपने (बोइंग) 737 बेड़े की निगरानी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।'

IAF Plane Crash: भिंड में एयरफोर्स का विमान हुआ क्रैश, देखिए पायलट ने कैसे पैराशूट से कूदकर बचाई जान

आधिकारिक मीडिया की खबर के मुताबिक, विमान में सवार 132 लोगों में कोई भी विदेशी नहीं था।बोइंग 737 मैक्स विमान बोइंग 737-800 का उन्नत संस्करण है और दोनों 737 श्रृंखला के हैं। 

Sriwijaya Air: उड़ान भरने के तुरंत बाद रडार से श्रीविजय एयरप्लेन का संपर्क टूटा, 62 जिंदगियों पर खतरा

अक्टूबर 2018 और मार्च 2019 के बीच छह महीने की अवधि में दो बोइंग 737 मैक्स विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए, जिसमें कुल 346 लोग मारे गए थे। इन दो दुर्घटनाओं के बाद डीजीसीए ने मार्च 2019 में भारत में बोइंग 737 मैक्स विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। बोइंग द्वारा डीजीसीए की संतुष्टि के लिए सॉफ्टवेयर में किए गए आवश्यक सुधारों के बाद विमान के वाणिज्यिक संचालन पर प्रतिबंध पिछले साल अगस्त में 27 महीने बाद हटा लिया गया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर