देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 4 लाख के पार, जानें किस राज्‍य में हैं कितने केस

देश
श्वेता कुमारी
Updated Jun 21, 2020 | 11:42 IST

Coronavirus in India update state wise: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े चार लाख से ज्‍यादा हो गए हैं। दिल्‍ली-मुंबई में लगातार संक्रमण के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं तो कई राज्‍यों हालात गंभीर बनते जा रहे हैं।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 4 लाख के पार, जानें किस राज्‍य में हैं कितने केस
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 4 लाख के पार, जानें किस राज्‍य में हैं कितने केस  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े 4 लाख के पार जा पहुंचे हैं
  • बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना संक्रमण के 15 हजार से अधिक केस सामने आए हैं
  • देश में अब तक 13 हजार से अधिक लोग इस घातक संक्रमण से जान गंवा चुके हैं

नई दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुए हालात दिन-ब-दिन गंभीर होते जा रहे हैं। देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4 लाख से भी अधिक हो गए हैं, जबकि 13 हजार से अधिक लोगों की अब तक जान जा चुकी है। बढ़ते मामलों ने कई चिंताओं को जन्‍म दिया है, खासकर अब तब इस बीमारी का इलाज या टीका नहीं ढूंढ पाए जाने की वजह से भी इसे लेकर चिंता बढ़ रही है। सबसे बुरा हाल महाराष्‍ट्र का है, जहां आंकड़े सवा लाख से भी अधिक हो गए हैं।

कोरोना के मामले 4 लाख के पार

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 4 लाख 10 हजार 461 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां संक्रमण के 15 हजार 413 नए मामले सामने आए हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। यह एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की अब तक सबसे बड़ी संख्‍या है। वहीं इस अवधि में 306 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्‍या 13 हजार 254 हो गई है। संक्रमण के कुल मामलों में 1 लाख 69 हजार 451 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 लाख 27 हजार 756 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक मामले

संक्रमण के राज्‍यवार आंकड़ों की बात करें तो देश में सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र में हैं, जहां कोरोना के कुल केस बढ़कर 1 लाख 28 हजार 205 हो गए हैं। राज्‍य में मुंबई का बुरा हाल है, जहां संक्रमण के मामले 70 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। महाराष्‍ट्र में इस घातक संक्रमण से अब तक 5 हजार 984 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि राज्‍य में 58 हजार 68 एक्टिव केस हैं और 64 हजार 153 लोग इसकी चपेट में आने के बाद ठीक हुए हैं।

यहां देखें कोरोना वायरस संक्रमण के राज्‍यवार आंकड़े :

तमिलनाडु, दिल्‍ली में 56 हजार से अधिक केस

महाराष्‍ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां कुल मामले बढ़कर 56 हजार 845 हो गए हैं, जबकि 704 लोगों की अब तक जान गई है। वहीं, देश की राजधानी दिल्‍ली भले ही इस मामले में तीसरे नंबर पर है, पर आंकड़ों के लिहाज से वह तमिलनाडु से बहुत पीछे नहीं है। यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 56 हजार 746 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 2 हजार 112 हो गई है। यहां अब तक 31 हजार 294 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 23 हजार 340 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन भी शामिल हैं। उन्‍हें 17 जून को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी।

कई राज्‍यों में तेजी से बढ़ा है संक्रमण

गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां इस घातक संक्रमण से अब तक 1 हजार 638 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमण के कुल केस यहां 26 हजार 680 हैं। इसके बाद उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, पश्चिम बंगाल, मध्‍य प्रदेश का स्‍थान आता है, जहां संक्रमण के कुल मामले 10 हजार से अधिक हैं। बिहार में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां आंकड़ा 10 हजार के करीब होने को है। यहां अब लोगों की जान इस बीमारी से 52 लोगों की जान गई है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर