नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार अब धीमी पड़ती हुई नजर आ रही है। शनिवार को देश में 578 लोगों की मौत हुई है तो पिछले 98 दिनों में मौत का सबसे कम आंकड़ा है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मामलों में कमी और रोगियों के ठीक होने की संख्या में बढ़ोत्तरी से भारत का रिकवरी रेट भी 90 के पार पहुंच गया है। केरल में एक बार फिर मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक, 24 अक्टूबर तक कोविड 19 के लिए कुल 10,25,23,469 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 11,40,905 नमूनों का कल परीक्षण किया गया।
गिरावट जारी
भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट का रुख कायम है।। स्वास्थ्य औऱ परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 50,129 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि के दौरान 578 रोगियों की मौतें हुई हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 6,68,154 हो गई है।वहीं कोरोना वायरस के कुल आंकड़े अब बढ़कर 78,64,811 हो गए हैं जबकि 70,78,123 मरीजों स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। अभी तक कुल 117956 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस दौरान 62,077 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।'
बेहतर रणनीति
एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में भारत में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 70 लाख के मील के पत्थर को पार कर गई है। ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में शीर्ष 4 राज्यों में लगभग आधा योगदान है। प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की दर में आ रही गिरावट को संक्रमित मामलों में आ रही गिरावट से भी मापा जा सकता है। संक्रमण से मुक्त कुल मामलों की संख्या 70 लाख से अधिक हो गई है। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में संक्रमित मामलों में बदलाव में अंतर दिखाई पड़ता है, जिससे विभिन्न राज्यों में इस वैश्विक महामारी के विरूद्ध संघर्ष के विभिन्न चरणों का पता चलता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।