नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,65,553 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। लगातार कम हो रहे मामलों से सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में 1,14,216 तक मामले घटे हैं। अब देश में सक्रिय मामले घटकर 21,14,508 रह गए हैं।
लगातार 17वें दिन भारत का दैनिक सुधार का आंकड़ा, दैनिक नए मामलों की तुलना में ज्यादा रहा। पिछले 24 घंटों में 2,76,309 लोग ठीक हो गए। पिछले 24 घंटों के दौरान दैनिक नए मामलों की तुलना में 1,10,756 ज्यादा लोग ठीक हुए। महामारी की शुरुआत के बाद कुल संक्रमित लोगों में 2,54,54,320 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।
पॉजिटिविटी रेट में कमी आई
अगर टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 20,63,839 कोरोना टेस्ट किए गए और भारत में अभी तक कुल 34.31 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं। भले ही देश भर में परीक्षण बढ़ गए हैं, लेकिन मामलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर में गिरावट जारी है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 9.36 प्रतिशत के स्तर पर है, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर में कमी आई है और यह आज 8.02 प्रतिशत रही। यह लगातार छठे दिन 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है।
24 घंटे में 30 लाख से खुराकें लगीं
इसके अलावा टीकाकरण अभियान की बात करें तो अभी तक वैक्सीन की 21,20,66,614 डोज दी जा चुकी हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 30,35,749 खुराक दी गई हैं। 98,62,777 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 67,72,792 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। 1,55,59,932 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली और 84,89,241 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज लग चुकी है।
किसे कितने डोज लगीं
18 से 44 आयु समूह के 1,83,43,505 लोगों को पहली और 9,429 को दूसरी डोज लग चुकी है। 45 से 60 वर्ष तक के आयु समूह की बात करें तो 6,54,11,045 को पहली और 1,05,27,297 को दूसरी डोज लग चुकी है। वहीं 60 साल से ज्याद की बात करें तो 5,84,40,218 को पहली और 1,86,50,378 को दूसरी डोज लग चुकी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।