गोरखपुर: बहू ने किया सास का अंतिम संस्कार, तोड़ीं वर्जनाएं, लाकडाउन के चलते नहीं आ सके थे बेटे

देश
भाषा
Updated Apr 04, 2020 | 20:28 IST

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू है ऐसे में जो जहां फंसा हैं वो वहां से बाहर नहीं आ पा रहा है ऐसे में गोरखपुर में एक बहू ने अपनी सास का अंतिम संस्कार किया क्योंकि बेटे बाहर थे।

Representational Image
प्रतीकात्मक तस्वीर 

गोरखपुर: देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन है ऐसे माहौल के बीच किसी की सामान्य तौर पर मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार में भी भारी दिक्कतें आ रही हैं, ऐसे ही गोरखपुर के पड़ोस के देवरिया जिले में लाकडाउन के दौरान सदियों से चली आ रही परंपराएं टूट गयी। 

बेटों के घर नहीं पहुंच पाने की स्थिति में बहू ने ही सास का अंतिम संस्कार किया। 70 साल की सुमित्रा देवी  के तीन बेटे जिले से बाहर काम करते हैं। वह अपनी बहू नीतू के साथ सलेमपुर थानाक्षेत्र के सोहनाग रोड स्थित किराये के मकान में रहती थीं।

शुक्रवार को अचानक सुमित्रा की तबियत खराब हुई तो बहू उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नीतू ने अपने पति और उसके दो भाइयों से आने के लिए संपर्क किया ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें लेकिन लाकडाउन के चलते तीनों ही नहीं पहुंच पाये।

अंतत: नीतू ने सलेमपुर के नगर पंचायत के अध्यक्ष जे पी मधेसिया से संपर्क साधा और सास का अंतिम संस्कार किया। मधेसिया ने कहा कि नीतू एक बहादुर बेटी है और उसने ना सिर्फ सास के शव को कंधा दिया बल्कि चिता को मुखाग्नि भी दी। उन्होंने कहा, 'मुझे उस पर गर्व है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर