नई दिल्ली : हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए क्वाड देश (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) एकजुट होकर रास्ता तलाशने की तैयारी में जुटे हैं। इसे लेकर चारों देशों के शीर्ष नेताओं का शिखर सम्मेलन 12 मार्च को होगा। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच यह शिखर सम्मेलन ऑनलाइन तरीके से आयोजित होने जा रहा है।
क्वाड नेता इस दौरान चारों देशों के साझा हितों के साथ-साथ क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। उनके बीच कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति से लेकर जलवायु परिवर्तन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र चीन के दखल के बीच इसे मुक्त, खुला और समावेशी बनाए रखने की दिशा में अपेक्षित सहयोग के व्यावहारिक पहलुओं पर भी चर्चा होगी। क्वाड देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प जताया है।
इस शिखर सम्मेलन में भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा शामिल होंगे। इस शिखर सम्मेलन को कई मायनों में खास समझा जा रहा है। यह बैठक ऐसे समय में हा रही है, जबकि हाल ही में भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में डिस्एंगेजमेंट और तनाव दूर करने की प्रक्रिया शुरू हुई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।