नई दिल्ली: हाल ही में देश में चीन से आईं रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट्स की क्वालिटी पर सवाल उठे, जिसके बाद उनके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई। अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि केंद्रीय मंत्रियों के समूह (GOM) की शनिवार को हुई बैठक में रैपिड टेस्ट किट से जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस बैठक में माना गया कि कोरोना वायरस को लेकर भारत में स्थिति नियंत्रण में हैं।
आज की मंत्रियों के समूह की बैठक के सूत्रों से जानकारी मिली कि बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि देश में कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में है और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसलिए, रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। सरकार का कहना है कि अभी हमारे पास 15 लाख से ज्यादा टेस्ट करने की क्षमता है। साथ ही कई भारतीय कंपनियां भी टेस्ट किट तैयार करने में जुटी हैं। इसके अलावा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशभर में जिले स्तर पर सवा लाख से ज्यादा वालंटियर तैयार किए गए हैं।
रैपिड टेस्ट किट को लेकर कई राज्यों ने सवाल उठाए कि जो किट चीन से आई है वो सही रिजल्ट नहीं दे रही है। इसके बाद राज्यों ने रैपिड टेस्ट किट को वापस भेजने का फैसला किया। रैपिड टेस्ट किट में खामी की शिकायत के बाद आईसीएमआर ने दो दिन तक इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस किट के जरिए ऐसे मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो कोरोना संक्रमित हैं, लिहाजा इस किट के जरिए टेस्ट पर भरोसा करना मुनासिब न होगा।
बाद में आईसीएमआर ने एक प्रोटोकॉल जारी कर दोहराया है कि त्वरित परीक्षण किट का इस्तेमाल निगरानी मकसद से होना चाहिए। वैसे संक्रमण की जांच के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण को ही जारी रखना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी शुक्रवार को कहा कि सरकार दोषपूर्ण टेस्ट किट्स को संबंधित देशों को वापस भेजेगी और इसमें चीन भी शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन टेस्ट किट्स के लिए अभी एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया है।
कोविड-19 महामारी पर केंद्रीय मंत्रियों के समूह की ये बैठक स्वास्थ्य मंत्रालय में आयोजित की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और कई अन्य मंत्रियों ने बैठक में भाग लिया। देश में कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 775 हो गई और संक्रमितों की संख्या 24,506 पर पहुंच गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।