Hathras case: जातीय हिंसा सहित और एंगल पर जांच कर रही STF की टीमें, मथुरा, अलीगढ़ में भी जांच

देश
रवि वैश्य
Updated Oct 24, 2020 | 07:30 IST

Hathras case update: हाथरस केस के बाद प्रदेश में जातीय दंगे कराने की साजिशें रचे जाने के मामले की जांच के लिए एसटीएफ की टीमें हाथरस, मथुरा व अलीगढ़ पहुंचकर जांच कर रही हैं।

HATHRAS CASE STF INQUIRY
एसटीएफ की एक टीम ने हाथरस में घटनास्थल का निरीक्षण किया 

हाथरस प्रकरण में जातीय दंगे फैलाने की साजिश की जांच अब एसटीएफ करेगी, अब एसटीएफ (STF) की टीम ने भी जिले में डेरा डाल दिया है इस मामले में चंदपा थाने मे दर्ज दो मुकदमों की विवेचना एसटीएफ द्वारा की जाएगी फिलहाल अभी तक दोनों मुकदमों की विवेचना अभी क्राइम ब्रांच कर रही थी, एसटीएफ की टीमें हाथरस, मथुरा व अलीगढ़ पहुंच गई हैं। 

बताया जा रहा है कि साजिश में पीएफआई के अलावा भीम आर्मी की गतिविधियां भी एसटीएफ की जांच के दायरे में हैं। एसटीएफ की एक टीम ने हाथरस में घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस से देशद्रोह समेत अन्य धाराओं में दर्ज कराए गए मुकदमों में अब तक सामने आए तथ्यों की जानकारी ली। वहीं एसटीएफ ने मथुरा पुलिस से पांच अक्टूबर को पकड़े गए कैंपस फ्रंट आफ इंडिया के चारों सदस्यों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की है। 

एलआईयू की रिपोर्ट्स और एसआईटी की तरफ से दी गई प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर दंगों की साजिशों का पता चला था। इन सूचनाओं के आधार पर अलग-अलग मामलों में हाथरस, मथुरा व अलीगढ़ में मुकदमे भी दर्ज किए गए थे।

पीड़ित परिवार के संपर्क में रहे लोगों के बारे में भी छानबीन

सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ लखनऊ, बिजनौर, सहारनपुर, बुलंदशहर, प्रयागराज व अयोध्या में भी मुकदमे दर्ज किए गए थे। घटना के बाद पीड़ित परिवार के संपर्क में रहे लोगों के बारे में भी छानबीन चल रही है एसटीएफ की टीमें उन आर्थिक स्रोतों का भी पता लगाएंगी, जिसके जरिए इस अभियान के लिए फंडिंग की गई। एसटीएफ ने चंदपा थाने में जाकर इन मुकदमों से संबंधित पत्रावलियां देखीं और अधिकारियों से मुलाकात की। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर