संकेत थे...नहीं बोलूंगा केंद्र के खिलाफ तो बना दिया जाऊंगा VP- सत्यपाल मलिक का दावा; राहुल गांधी की यूं की तारीफ

देश
अभिषेक गुप्ता
अभिषेक गुप्ता | Principal Correspondent
Updated Sep 11, 2022 | 07:24 IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर वह बोले, ‘‘क्‍या संदेश जाएगा...मुझे नहीं पता। यह तो जनता बताएगी कि क्‍या संदेश गया, पर मुझे यह लगा कि ठीक काम कर रहे हैं।’’

Satya Pal Malik, Meghalaya, rajasthan, Vice President, Vice Presidential Election 2022
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक।  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • किसानों को शायद फिर लड़ाई लड़नी पड़ेगी- मलिक
  • राजपथ सुनने में भी अच्‍छा लगता था, पर कर्तव्‍य पथ कौन कहेगा
  • "मैं जो कुछ भी महसूस करता हूं वह जरूर बोलता हूं"

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बड़ा दावा किया है। कहा कि उन्‍हें संकेत दिया गया था कि अगर वह केंद्र सरकार के खिलाफ बोलना बंद कर दें तो उन्हें उपराष्‍ट्रपति बना दिया जाएगा। शनिवार (10 सितंबर, 2022) को राजस्थान के झुंझुनू शहर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी की तारीफ भी की। बोले कि वह ठीक काम कर रहे हैं।

धनखड़ 'डिजर्विंग' कैंडिडेट थे- मलिक
मलिक के मुताबिक, "मेरा कहना इसमें ठीक नहीं...पर मुझे इशारे थे (पहले से) कि आप नहीं बोलोगो तो आपको (उपराष्‍ट्रपति) बना देंगे लेकिन मैं यह नहीं कर सकता। मैं जो महसूस करता हूं वह जरूर बोलता हूं।’’ यही नहीं, जगदीप धनखड़ को उपराष्‍ट्रपति बनाए जाने पर मलिक ने बताया कि वह (धनखड़) ‘‘डिजर्विंग उम्मीदवार थे। बनाने ही चाहिए थे।’’ 

"ठीक काम कर रहे हैं राहुल"
राहुल और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछे जाने पर मलिक ने कहा, ‘‘वह अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। यह अच्‍छी बात हैं। नौजवान आदमी हैं। पैदल तो चल रहे हैं। अब तो नेता यह सब काम तो करते ही नहीं हैं।’’ आगे यात्रा के संदेश के बारे में उन्‍होंने राय जाहिर करते हुए कहा, ‘‘क्‍या संदेश जाएगा...मुझे नहीं पता। यह तो जनता बताएगी कि क्‍या संदेश गया लेकिन मुझे यह लगा कि ठीक काम कर रहे हैं।’’

बोले ‘कर्तव्‍य पथ’ की न थी जरूरत
देश की दिल्‍ली में राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्‍य पथ’ किए जाने पर उन्‍होंने कहा, ‘‘इसकी कोई जरूरत नहीं थी। राजपथ सुनने में भी अच्‍छा लगता था उच्‍चारण में ठीक था कर्तव्‍य पथ कौन उच्‍चारण करेगा... लेकिन चलो कर दिया तो उनका भी मंजूर है।’’

"...तो फिर होगी लड़ाई", बोले गवर्नर 
किसान आंदोलन क्या दोबारा चालू होना? इस आशंका पर वह बोले- किसान आंदोलन...मैं तो नहीं करने वाला, लेकिन किसानों को करना पड़ेगा। जैसे हालात दिख रहे हैं। अगर एमएसपी की बात (केंद्र) सरकार नहीं मानती है तो फिर लड़ाई होगी।’’ सरकार की ओर से मांग माने जाने के आसार पर उन्‍होंने कहा, ‘‘अभी तो मानने के कोई बहुत आसार लग नहीं रहे हैं।’’ 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर