Happiness Index में इंडिया 136वें स्‍थान पर, राहुल गांधी का तंज, कहा-'हेट इंडेक्स' में जल्दी ही टॉप पर होंगे

Rahul Gandhi Taunts: राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'भूख की सूची में 101वां स्थान, स्वतंत्रता की सूची में 119वां स्थान, प्रसन्नता की सूची में 136वां स्थान। परंतु हम जल्द ही घृणा और आक्रोश के चार्ट में सबसे ऊपर हो सकते हैं।'

RAHUL GANDHI
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 

नयी दिल्ली:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुशहाली से संबंधित एक वैश्विक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि संभव है कि जल्द ही भारत 'घृणा और आक्रोश' में शीर्ष स्थान पर पहुंच जाए।उन्होंने 'विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट' (Happiness Index) का हवाला दिया, जिसमें भारत 136वें स्थान पर है।

इससे पहले, उन्होंने महंगाई के संदर्भ में ट्वीट कर कहा, 'यह (महंगाई) और बढ़ेगी, क्योंकि कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 100 डॉलर से अधिक है, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में 22 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। कोविड ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को बाधित किया है।'

राहुल गांधी के निशाने पर केंद्र सरकार की अर्थनीति, भारतीयों पर टैक्स की तरह है इंफ्लेशन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि 'भारत सरकार को अब कार्रवाई करनी चाहिए और लोगों को महंगाई से बचाना चाहिए।'

 

खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में आठ महीने के उच्चतम स्तर पर 

सरकार ने सोमवार को जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक कच्चे तेल और गैर-खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होने से खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में आठ महीने के उच्चतम स्तर 6.07 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस दौरान थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 13.11 प्रतिशत हो गई। यूक्रेन पर 24 फरवरी को रूसी आक्रमण के बाद कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि ने थोक मूल्य सूचकांक पर विपरीत असर डाला है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर