Covid-19 cases in India: 88 दिनों में पहली बार 24 घंटे में 55 हजार से कम केस, 1422 लोगों ने गंवाई जान

Covid cases in india in last 24 hours: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों में यहां लगभग 53 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं, जो 88 दिनों में सबसे कम है।

Covid-19 cases in India: 88 दिनों में पहली बार 24 घंटे में 55 हजार से कम केस, 1422 लोगों ने गंवाई जान
Covid-19 cases in India: 88 दिनों में पहली बार 24 घंटे में 55 हजार से कम केस, 1422 लोगों ने गंवाई जान  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 53,256 नए केस दर्ज किए गए हैं
  • 88 दिनों में पहली बार देश में एक दिन में 55 हजार से कम नए केस सामने आए हैं
  • कोविड से बचाव के लिए देश में अब तक 28 करोड़ से अधिक टीकाकरण हो चुके हैं

नई दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी के बीच सोमवार को यहां लगभग 53 हजार केस दर्ज किए गए। यह 88 दिनों में पहली बार है, जब एक दिन में यहां संक्रमण के 55 हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में 1422 लोगों ने कोविड-19 के कारण जान गंवाई, जबकि लगभग 78 हजार लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,256 नए केस दर्ज किए गए हैं। यह पिछले 88 दिनों में रोजाना दर्ज किए जाने वाले कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का सबसे कम आंकड़ा है। वहीं, इस अवधि के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्‍या 1422 रही, जबकि 78,190 लोग इससे उबरने में सफल रहे।

रिकवरी रेट में सुधार

देश में संक्रमण के नए मामलों में आ रही कमी के बीच यहां रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। रिकवरी रेट बढ़कर अब 96.32 प्रतिशत हो गया है। साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम 3.32 प्रतिशत है, जबकि प्रतिदिन की पॉजिटिविटी दर 3.83 फीसदी है। कोविड-19 से उबर चुके लोगों की संख्‍या अब तक 2 करोड़ 88 लाख 44 हजार 199 हो गई है।

वहीं, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर अब 2 करोड़ 99 लाख 35 हजार 221 हो गई है, जबकि इस घातक महामरी से जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 3 लाख 88 हजार 135 हो गई है। यहां कोरोना वायस संक्रमण के कुल एक्टिव केस अब घटकर 7 लाख 2 हजार 887 रह गए हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए देश में अब तक 28 करोड़ 36 हजार 898 टीकाकरण हो चुका है।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर