देश ने हाथोंहाथ लिया पीएम की अपील, रविवार को जलेंगे दीए, कोरोना की कालिमा होगी साफ 

देश
आलोक राव
Updated Apr 03, 2020 | 13:28 IST

Narendra Modi's message on COVID 19 : कोरोना संकट पर पीएम का यह तीसरा देश के नाम संबोधन है। इसके पहले वह कोरोना संकट पर 19 मार्च और 24 मार्च को देश को संबोधित कर चुके हैं।

India support PM Narendra Modi's call for sunday April 5
पीएम ने 5 अप्रैल को दीआ जलाने की अपील की है।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार देश के लोगों को संबोधित किया
  • पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट तक लोगों से दीआ, मोमबत्ती जलाने की अपील
  • पीएम की इस अपील को देश ने हाथोंहाथ लिया, लोगों ने पीएम को बताया विश्व नेता

नई दिल्ली :  कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लोगों का सहयोग मांगा है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने वीडियो संदेश में देश के नागरिकों से पांच अप्रैल की रात नौ बजे अपने घर की बॉलकनी एवं दरवाजे पर खड़े होकर कैंडल, दीआ और मोबाइल फोन की लाइट जलाने की अपील की। पीएम ने कहा कि नौ मिनट के इस अभियान से लोगों के बीच एकजुटता और अंधकार से प्रकाश की ओर जाने की भावना प्रदर्शित होगी। कोरोना संकट पर पीएम का यह तीसरा देश के नाम संबोधन है। इसके पहले वह कोरोना संकट पर 19 मार्च और 24 मार्च को देश को संबोधित कर चुके हैं। पीएम की इस अपील का देश भर में स्वागत हो रहा है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के एक व्यक्ति ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री जी के साथ हैं। हम लोग दीआ जलाएंगे और घर के अंदर रहेंगे। मैं देश के अन्य लोगों से भी ऐसा करने का अनुरोध करूंगा कि वे दीआ जलाएं और लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें। मुश्किल समय में हमारी तरफ से एकजुटता जाहिर करना बहुत जरूरी है लेकिन हमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है।'

पीएम मोदी का वीडियो संदेश

टेलीविजन पर पीएम का संदेश अपने परिवार के साथ देखने वाले अमृतसर के तरुण चुग ने कहा कि यह अनोखी चीज है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री तरोताजा बनाने वाला विचार लेकर सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इस संकट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं।'

चुग ने कहा, 'पीएम मोदी 130 करोड़ भारतीयों के हीरो हैं और संकट की इस घड़ी में वह विश्व नेता के रूप में उभरे हैं। यह देखना अच्छी बात है कि लॉकडाउन के नौ दिन गुजर गए हैं। इस मौके पर उन्होंने खुद देशवासियों से बात की है। पीएम ने इस संकटपूर्व दौर में देश की सेवा करने वालों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए हमसे एकजुटता जाहिर करने की अपील की है। पूरा देश पीएम के साथ है और हमें भरोसा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश अपनी जंग जरूरत जीतेगा।' 

गोरखपुर की निवासी अनीशा ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री की इस अपील का समर्थन करती हूं। यह हमारी भलाई के लिए है। हमें रविवार को नौ मिनट तक दीआ और मोमबत्ती जलाना चाहिए।'

पीएम ने शुक्रवार सुबह नौ बजे अपने वीडियो संदेश में कहा, 'इस रविवार पांच अप्रैल को रात नौ बजे हम लोग मिलकर कोरोना वायरस के अंधेरे को चुनौती देंगे। मुझे आपके नौ मिनट चाहिए। रात के नौ बजे आप अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दें। आप घर की बॉलकनी एवं दरवाजे पर आकर नौ मिनट तक दीआ, कैंडर और मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाएं।' 

बता दें कि इसके पहले पीएम 19 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' लगाने की अपील की। पीएम के अनुरोध पर देश ने गत 22 अप्रैल को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का पालन किया। जबकि 24 मार्च को पीएम ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर