भोपाल : मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस अपराधियों को उठक-बैठक करवाती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इन अपराधियों ने यहां एक वाहन मालिक पर चाकू से हमला किया था। पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की वजह से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त हो गया और इसलिए इन्हें सबक सिखाने के लिए उन्होंने के सामने उनसे उठक-बैठक कराया।
यह मामला इंदौर में द्वारकापुरी का है, जहां पुलिस ने दो अपराधियों से उठक-बैठक करवाई और लोगों से माफी मंगवाई। यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है। जो वीडियो सामने आया है, उसमें अपराधी पुलिस के निर्देश पर उठक-बैठक करते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ लोग घरों की छतों से तालियां बजाते देखे और सुने जा रहे हैं। अपराधियों ने लोगों से अपने अपराध के लिए माफी भी मांगी।
अपराधियों को सजा देने के पुलिस के इस तरीके पर हालांकि कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए हैं, पर पुलिस ने यह कहते हुए इसका बचाव किया है कि इनकी हरकतों की वजह से क्षेत्र के लोगों में डर बैठ गया था और उन्हें सबक सिखाना जरूरी था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।