नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों को लेकर एक तरफ कांग्रेस लगातार सरकार पर हमले कर रही हैं और तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस के नेताओं के पुराने वीडियो ट्वीट कर पलटवार कर रही है। ताजा वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सामने आया है जिसे बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने खुद शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए नड्डा ने राहुल गांधी पर हमला बोला है और कहा है कि राहुल गांधी पहले जिसकी वकालत करते थे आज उसी का विरोध कर रहे हैं।
नड्डा ने कहा, 'ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? पहले आप जिस चीज़ की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है। देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नही है।आपको सिर्फ़ राजनीति करनी है।लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नही चलेगा। देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके है।'
क्या है वीडियो में
यह वीडियो उस समय का जब राहुल गांधी अमेठी के सांसद हुआ करते थे। इस वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, 'कुछ साल पहले यूपी में मेरा दौरा था, एक किसान ने मुझसे पूछा और कहा, राहुल जी आप हमें समझाइए हम आलू बेचते हैं 2 रुपये किलो लेकिन जब हमारे बच्चे चिप्स खरीदते हैं तो 10 रुपये का पैकेट आता है और उसमें एक आलू होता है। तब किसान ने मुझसे कहा कि बताइए ये क्या जादू हो रहा है। मैंने उन किसानों से पूछा कि आपको क्या कारण लगता है। तो उन किसानों ने कहा कि राहुल जी कारण ये है कि जो फैक्ट्रियां लगती हैं वो हमसे दूर लगती हैं। अगर हम डायरेक्टली अपना माल फैक्ट्रियों में बेचते हैं तो जो बीच के बिचौलियें हैं उनको फायदा नहीं होगा और इसका सीधा फायदा हमें मिलेगा और पूरा पैसा हमें मिलेगा। ये फूड पार्क (अमेठी में) के पीछे की सोच थी। ये एक प्रकार से अमेठी और उसके साथ लगे 10-12 जिलों के किसानों की सोच थी।'
इससे पहले शेयर किया था सोनिया गांधी का वीडियो
इससे पहले जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'किसानों को भ्रमित करने और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखने वाली कांग्रेस का सच फिर उजागर हुआ है। सोनिया गांधी जी पहले किसानों के लिए बिचौलिया मुक्त बाजार की वकालत करती थी और अब इसका विरोध करती है। ये कांग्रेस की मौक़ापरस्त सोच, कम जानकारी व बार-बार बात से पलटने का प्रमाण है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।