बेलगावी (कर्नाटक): अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का मुहूर्त बताने वाले पुजारी को धमकी मिली है। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। कर्नाटक के बेलगावी के रहने वाले 75 साल के विजयेंद्र को फोन पर धमकी मिली है जिसके बाद तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पंडित एनआर विजयेंद्र शर्मा ने अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के लिए 5 अगस्त की भूमि पूजन की तारीख तय की थी। धमकी को देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए एक पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है।
इस तरह की धमकियां
पंडित विजयेंद्र ने बताया, 'धमकी देने वालों ने कहा कि आपने मुहूर्त की तारीख क्यों बताई? आप इसमें क्यों पड़ रहे हैं। इस पर मैंने कहा कि उन्होंने (आयोजकों) ने मुझसे इसके लिए आग्रह किया था और मैंने उसका पालन किया। एक गुरु के तौर पर मैंने अपने फर्ज अदा किया। फोन करने वालों ने नाम नहीं बताया। और भी नंबंरों से फोन आ रहे हैं लेकिन मैं किसी को भी गंभीरता ने नहीं लिया।' धमकी मिलने के बाद पुजारी के घर के बाहर पुलिसकर्मयों को तैनात कर दिया गया है।
धमकियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं पंडित शर्मा
हालांकि, पंडित शर्मा ने कहा कि वह मौत की धमकियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। फरवरी में, आयोजकों ने धार्मिक आयोजन की तारीख निर्धारित करने के लिए पंडित शर्मा से संपर्क किया। शर्मा ने शुरू में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए अप्रैल में अक्षय तृतीया की तारीख को चुना था, लेकिन फिर कोविड-19 महामारी के कारण घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण यह बदल गई। शर्मा ने बाद में चार और तिथियां प्रस्तावित कीं - 29 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 5 अगस्त की तारीखें निर्धारित थीं। पंडित शर्मा ने कहा था कि 5 अगस्त वास्तु मुहूर्त के लिए उपयुक्त है और भूमि पूजन के लिए आदर्श है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।