कर्नाटक के मंत्री का बयान- काशी, मथुरा में भी बनाएंगे भव्य मंदिर

देश
भाषा
Updated Aug 06, 2020 | 11:03 IST

कर्नाटक प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरप्पा ने कहा कि हिंदू मान्यता के केंद्र अयोध्या, काशी और मथुरा एक तरह से ‘गुलामी’के प्रतीक थे क्योंकि राम, कृष्ण और विश्वनाथ के मंदिरों को गिराया गया।

Karnataka Minister says grand temples will be built in Kashi, Mathura also
कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान।  |  तस्वीर साभार: Times Now
मुख्य बातें
  • भाजपा नेता ने कहा कि मथुरा और काशी को भी ‘मुक्त’ कराया जाएगा
  • अयोध्या में पांच अगस्त को पीएम मोदी ने किया राम मंदिर का भूमि पूजन
  • मंत्री ने कहा कि काशी, मथुरा को आस्था के केंद्र के तौर पर बनाना चाहिए

बेंगलुरु : कर्नाटक के मंत्री के एस ईश्वररप्पा ने बुधवार को कहा कि अयोध्या के साथ मथुरा और काशी को भी ‘मुक्त’ कराने के बाद वहां पर भगवान कृष्ण और विश्वनाथ के भव्य मंदिर बनाए जाएंगे। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मेरी दृढ़ राय है कि आज नहीं तो कल मथुरा और काशी के मंदिरों को भी मुक्त कराया जाएगा और वहां पर भव्य मंदिर बनाए जाएंगे।’

मंदिर गिराकर बनाई गईं मस्जिदें
प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरप्पा ने कहा कि हिंदू मान्यता के केंद्र अयोध्या, काशी और मथुरा एक तरह से ‘गुलामी’के प्रतीक थे क्योंकि राम, कृष्ण और विश्वनाथ के मंदिरों को गिराया गया और मस्जिदों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा, ‘छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के बाद हम लोगों को लगा कि गुलामी के प्रतीक को मिटा दिया गया और अब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने का फैसला किया गया है।’

'मंदिर बनेंगे और मस्जिदें हटेंगी'
ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि काशी, मथुरा और अयोध्या को आस्था के केंद्र के तौर पर विकसित करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘काशी और मथुरा में भक्ति का स्थान बनाया जाएगा। वहां भी भव्य मंदिर बनाए जाएंगे। वहां से मस्जिदों को हटाया जाएगा।’

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर