Maharashtra Corona Guidelines: महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, उसने काफी विकट स्थिति पैदा कर दी है। सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं और मौतें भी यहां ज्यादा हो रही हैं। इसी के चलते राज्य सरकार ने कई प्रतिबंध लगाने शुरू किए, जैसे- नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन। लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार ने 14 अप्रैल रात 8 बजे से 1 मई सुबह 7 बजे तक कई सख्त पाबंदियां लगा दी है। हालांकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसे लॉकडाउन नहीं कहा, लेकिन ये पाबंदियां लॉकडाउन जैसी ही हैं।
यहां जानें महाराष्ट्र में क्या-क्या खुलेगा और किस-किस पर पाबंदी रहेगी:
क्या-क्या खुलेगा
इनको है अनुमित
ये सेवाएं रहेंगी बंद
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि 14 अप्रैल रात 8 बजे से पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति और बिस्तरों की कमी है और रेमडेसिविर की मांग बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र को वायुसेना के विमानों का इस्तेमाल कर राज्य में कोरोना वायरस के रोगियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में मदद करनी चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।