आजमगढ़: यूपी से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा प्रशासन पर फूटा है। ग्रामीणों ने सड़क पर लगाकर रोड अवरुद्ध कर दिया औऱ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। प्रशासन ने घटना की जांच कराने की बात कही है।
फुलपूर, पवई इलाका है। चुनावी माहौल के बीच कई बार उम्मीदवार भी शराब बांटते है यह किसी से छिपा नहीं है। लेकिन यह जो मामला हैं यहां सरकारी दुकान से शराब खरीदी गई थी। वहां पर जहरीली शराब पीने के बाद ये मौतें हुई है। कुछ लोगों को पहले पवई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में कुछ की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल आजमगढ़ में भर्ती कराया गया है। चुनाव आयोग की नजर भी इस घटना पर है। मौके पर जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी विभाग के पुलिसकर्मी पहुंचे हुए हैं तथा इसकी पूरी जांच की जा रही है।
एसडीएम को भी मौके पर भेजा गया है और प्रशासन इस बात की जांच में जुटा है कि आखिर जहरीली शऱाब सरकारी दुकान पर कैसे पहुंची और यह ठेका किसका है। कहा जा रहा है शराब की दुकान किसी प्रत्याशी के संबंधी की है और वहीं से शराब खरीदी गई थी। फिलहाल 12 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। वहीं मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।