नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का एलान हो गया है पार्टी की कमान एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के हाथों में सौंपी गई है, उन्हें दूसरी बार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। दिल्ली में उनके अध्यक्ष बनने का एलान किया गया, जनता दल यूनाइटेड की बैठक में उन्हें दोबारा अध्यक्ष चुना गया है दिल्ली में बुलाई गई इस बैठक में देशभर से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।
माना जा रहा है कि पिछली बार के कार्यकाल के मुकाबले नीतीश कुमार के सामने इस बार चुनौतियां बड़ी हैं जिन्हें नीतीश को पार लगाना है। गौरतलब है कि तीन साल पहले साल 2016 में पहली बार उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद संभाला था तब शरद यादव पार्टी अध्यक्ष पद पर थे उनके बाद नीतीश कुमार ने पार्टी नेतृत्व संभाला था, नीतीश कुमार का यह कार्यकाल 2022 तक रहेगा।
बिहार में हाल ही में आए उपचुनाव के नतीजे जेडीयू के पक्ष में नहीं आए थे इसको देखते हुए पार्टी के भीतर ही उनके नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले कम नहीं हैं।
वहीं बिहार में जल्दी ही चुनाव होने वाले हैं ऐसे में पार्टी को कामयाबी दिलाना भी नीतीश कुमार के लिए भारी चुनौती होगा जिसको देखते हुए इस बार का कार्यकाल नीतीश के लिए अहम होगा।
बताया जा रहा है कि हाल ही में उपचुनाव में मिली हार की वजह बीजेपी और जेडीयू कार्यकर्ताओं के बीच आपसी तालमेल की कमी है ऐसे में नीतीश के लिए इसको मेंटेन करना भी बड़ी चुनौती होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।