पटना : बिहार में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि इस बात की समीक्षा की जा रही है कि गलती कहां हुई, कार्यकर्ता उदासीन थे या उम्मीदवारों का चयन दोषपूर्ण रहा।
सिंह ने इस संबंध में सवालों के जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि निश्चित तौर पर हम इसकी समीक्षा करेंगे। हम सबकी राय ले रहे हैं कि गलती कहां हुई है ‘उम्मीदवारों के चयन में या फिर कार्यकर्ता उदासीन थे।’
इससे पहले परिणाम आने के बाद पार्टी प्रमुख और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था,‘जनता मालिक होती है... मैं पहले ही कह चुका हूं... जब भी उपचुनाव में हम कम सीटों पर जीतते हैं तब सामान्य चुनाव में हमारी सीटें बढ़ जाती हैं..... यह पहले से होता रहा है।’
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।