पाकिस्तान करीब 300 आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में जुटा

देश
आईएएनएस
Updated Jul 11, 2020 | 23:59 IST

infiltrate terrorists into India:भारत में अस्थिरता फैलाने के मकसद से पाकिस्तान करीब 300 आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में लगा,ऐसी जानकारी सेना ने दी है।

 Pakistan is trying to infiltrate about 300 terrorists into India
सेना ने कहा- आतंकवादी भारत में घुसपैठ के प्रयास कर रहे हैं (प्रतीकात्मक फोटो) 

श्रीनगर: भारत की ओर से पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को भड़काने में नाकाम रहा तो अब वह जम्मू-कश्मीर में अधिक से अधिक आतंकवादियों को धकेलने की कोशिश कर रहा है।जीओसी-19 इन्फैंट्री डिवीजन कश्मीर के मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी कि पाकिस्तान बड़ी संख्या में आतंकियों को सीमा पार कराकर भारतीय क्षेत्र में भेजने की कोशिशों में लगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि जब भारत ने पिछले साल अगस्त में बड़ा निर्णय लिया, तब से पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को भड़काने की अपनी कोशिशों में नाकाम रहा है।

सैन्य अधिकारी ने कहा कि वे यह भी जानते हैं कि तीन या चार महीनों बाद ही सीजन खत्म होने वाला है और उनके पास यही समय है, जब वे आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

LoC के पार लॉन्च पैड पूरी तरह से सक्रिय

जीओसी ने कहा कि एलओसी के पार लॉन्च पैड पूरी तरह से सक्रिय हैं और आतंकवादी भारत में घुसपैठ के प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा, लॉन्च पैड पूरी तरह से भरे हुए हैं और अगर हम अनुमान लगाएं तो लॉन्च पैड्स में 250 से 300 आतंकवादी हो सकते हैं।उन्होंने नौगाम कुपवाड़ा में शनिवार को अंजाम दिए गए ऑपरेशन के बारे में भी बताया, जिसमें घुसपैठिए मारे गए थे। उन्होंने कहा कि सैनिकों की कार्रवाई सटीक समय पर की गई थी, जिससे एक क्लीन ऑपरेशन सुनिश्चित हो सका।

सैन्य अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश कुपवाड़ा और राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा हाल के दिनों में किए गए इसी तरह के प्रयासों की तरह ही करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि एलओसी के पार लॉन्च पैड में आतंकवादियों की बढ़ती उपस्थिति पूरी तरह से पाकिस्तान की सेना द्वारा समर्थित है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर