Narendra Modi: समुद्र तट पर टहलते समय मोदी के हाथ में क्या था? प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर खुद दिया जवाब

देश
Updated Oct 13, 2019 | 12:45 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने चेन्नई के महाबलीपुरम बीच पर सुबह की सैर के दौरान सफाई की।

Narendra Modi and acupressure roller
नरेंद्र मोदी 
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी को सुबह की सैर के दौरान समुद्र तट से प्लास्टिक कूड़ा बीनते देखा गया था
  • इस दौरान पीएम मोदी के हाथ में एक छड़ीनुमा चीज थी जिसे वह हथेलियों से रोल कर रहे थे
  • प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि यह ऐक्यूप्रेशर रोलर था जिससे उन्हें बहुत मदद मिलती है

नई दिल्ली: शनिवार सुबह जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महाबलीपुरम के समुद्र तट (Beach) पर सुबह की सैर कर रहे थे तो इस दौरान उन्होंने वहां पड़े कचरे को उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। पीएम के सफाई अभियान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई जिसमें उनके हाथ में छड़ीनुमा आकार की एक वस्तु थी। लोग इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे थे।

अब प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर खुद इसका खुलासा किया है कि प्लॉगिंग के दौरान उनके हाथ में क्या था? प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कल से आप में से कई लोग पूछ रहे हैं कि- मामल्लापुरम में समुद्र तट पर प्लॉगिंग (सुबह की सैर) के दौरान मेरे हाथ में क्या था। वह एक एक्यूप्रेशर रोलर था जिसका मैं अक्सर इस्तेमाल करता हूं। मुझे यह बहुत मददगार लगता है।'

 

आपको बता दें कि मनुष्य के शरीर का हर अंग हथेली और पैर तलवे के किसी खास केंद्रों से जुड़े होते हैं। जब भी आप योग के दौरान या अन्य माध्यमों से इन केंद्रों को ऊर्जा देते हैं तो आपको बीमारियों से राहत मिलती है। एक्यूप्रेशर रोलर को भी हथेलियों के बीच में रखकर प्रयोग किया जाता है।

दरअसल शनिवार सुबह पीएम मोदी ने महाबलीपुरम के समुद्र तट पर सुबह की सैर के दौरान साफ-सफाई कर कूड़ा बीना था। बाद में अपने ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो शेयर करते हुए पीएम ने बताया कि मैं सुबह की प्लॉगिंग के दौरान समुद्र तट पर करीब तीस मिनट तक सफाई की। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की अपील की।

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर