Mann Ki Baat Timing Today: मन की बात' के जरिए PM मोदी फिर करेंगे देश को संबोधित, जानिये कब, कहां देखें लाइव

देश
किशोर जोशी
Updated Apr 26, 2020 | 10:07 IST

PM Modi Mann Ki Baat Timing Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देशवासियों को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए रविवार को देश को संबोधित करेंगे।

pm modi mann ki baat timing, When and where to watch online
मोदी की 'मन की बात', जानिये कब, कहां देखें लाइव टेलीकास्ट 
मुख्य बातें
  • अपने रेडियो कार्यक्रम के जरिए फिर देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
  • मन की बात कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को होता है प्रसारित
  • इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन पर फिर रख सकते हैं पीएम मोदी अपने विचार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करने जा रहे हैं। पीएम मोदी का संबोधन उनके रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए होगा जो हर महीने के अंतिम रविवार को होता है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए एक बार फिर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुद्दे पर लोगों के सामने अपने विचार रख सकते हैं। आपको बता दें कि दूसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो रहा है।

कहां और कैसे देख सकते हैं  Mann Ki Baat लाइव संबोधन

ऐसे में सभी की नजरे एक बार फिर पीएम मोदी के संबोधन पर लगी हैं कि आखिर पीएम किन विषयों पर अपनी राय रखेंगे या फिर कोई घोषणा करेंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन को आप Timesnowhindi.com  और हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/TimesNowHindi/ पर आप लाइव देख और सुन सकते हैं। इसके अलावा आप पीएम मोदी के फेसबुक पेज और ट्वीटर पेज पर भी लाइव देख सकते हैं।

पीएम मोदी ने मांगे थे सुझाव

प्रधानमंत्री का यह इस साल का चौथा और मन की बात का कुल 64वां संस्करण होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिए पीएम मोदी ने सुझाव मागे थे। पीएम ने लिखा था, 'आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर MyGov और NaMo ऐप पर लिखें।

शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियों से की थी बातचीत

इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायतों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों से पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। उन्होंने कहा था कि कोरोना संकट का सबसे बड़ा संदेश और सबक यह है कि हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा ताकि अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बाहर का मुंह नहीं देखना पड़े। 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायतों, जिला और राज्य को अपनी बुनियादी जरूरतों की पूर्ति करने में सक्षम होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही सामाजिक दूरी को सरल शब्दों में परिभाषित करने के ‘दो गज की दूरी’ के मंत्र की सराहना भी की ।


'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर