PM मोदी पर राहुल गांधी का ताजा तंज- 'नरेंद्र मोदी वास्तव में Surender Modi हैं', BJP ने कहा- तोड़ रहे मर्यादा

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी वास्तव में 'सरेंडर मोदी' हैं। वे लगातार पीएम मोदी को घेर रहे हैं।

Rahul Gandhi
पीएम मोदी पर राहुल गांधी के हमले जारी 
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे राहुल गांधी
  • चीन से जारी सीमा विवाद पर पीएम मोदी पर लगातार हमले कर रहे राहुल गांधी
  • राहुल गांधी के हमलों का खूब जवाब देती है BJP

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। राहुल पीएम मोदी पर हर रोज एक नया आरोप लगा रहे हैं। अब उन्होंने नरेंद्र मोदी को 'सरेंडर मोदी' कहा है। राहुल ने जापान टाइम्स के एक लेख को ट्वीट करते हुए लिखा, 'नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।' लेख का शीर्षक है, 'भारत की चीन के प्रति तुष्टीकरण की नीति का खुलासा हुआ।'

इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने लगाया था कि प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय भू-भाग चीन को सौंप दिया है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख मामले पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा था कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है। इसी को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय भू-भाग चीन को सौंप दिया है। अगर भूमि चीन की थी: तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए? वे कहां मारे गए।' 

'मर्यादा तोड़ रहे राहुल'

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा, 'कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं। देश का अपमान कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी कहना, ये जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसी भाषा दुश्मन देश का नेता भी भारत के प्रधानमंत्री के लिए नहीं बोलता। जब से चीन और भारत के बीच में तनाव हुआ है। ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब राहुल प्रधानमंत्री और भारत का अपमान नहीं करते हैं। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।' 

लेखी ने राहुल को घेरा

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल को घेरते हुए ट्वीट किया, 'कभी-कभी जो आप देखते हैं वो वह नहीं होता, ऐसे में जो नहीं दिखता है वह क्या है? ट्विटर ने कई चीनी प्रोपेगेंडा हैंडल्स पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन सबसे बड़े चीनी प्रचार हैंडल को छोड़ दिया। चीनी सोशल मीडिया ने पीएम मोदी के हैंडल पर रोक लगाई है और इस हैंडल को अनुमति दी है।' 

नड्डा के निशाने पर राहुल

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि वह अपने ट्वीट से फौज का मनोबल गिरा रहे हैं। राजस्थान के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'आज देश भारत चीन सीमा पर गलवान में जब लड़ाई लड़ रहा है तो हमारे (कुछ) नेता हर दिन ट्वीट कर फौज का मनोबल गिरा रहे हैं और अपनी सीमित जानकारी का प्रदर्शन कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता अपने सीमित ज्ञान का प्रदर्शन कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि सैनिक बिना हथियार क्यों गए। नड्डा ने कहा, '(वे) पूछते हैं कि (सैनिक)बिना हथियार क्यों चले गए ... आपको मालूम नहीं कि नियम क्या होते हैं, अंतरराष्ट्रीय समझौते क्या होते हैं। और (सैनिक) बिना हथियार नहीं गए थे .... तो क्यों अपनी बुद्धि का अपनी सीमित जानकारी का प्रदर्शन कर रहे हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर