Ravi Shankar Prasad ने 'एक दिन में करोड़ों कमा रहीं हैं फिल्में, तो फिर कैसी मंदी' वाला बयान लिया वापस

देश
Updated Oct 13, 2019 | 15:17 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने अपने उस बयान को वापस ले लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्में एक दिन में करोड़ों रुपये कमा रही हैं तो मंदी (Recession in Economy) कहां है।

Ravi Shankar Prasad
रविशंकर प्रसाद 
मुख्य बातें
  • रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं एक संवेदनशील इंसान हूं, वापस लेता हूं बयान
  • प्रसाद ने कहा कि मेरे बयान का एक हिस्सा पूरी संदर्भों से काटकर दिखाया गया
  • शनिवार को प्रसाद ने कहा था कि एक ही दिन में फिल्में 120 करोड़ कमा रही हैं तो फिर मंदी कहां है

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने अपने मंदी (Recession in Economy) पर दिए गए 'फिल्मी' बयान को वापस ले लिया है। अपने बयान पर ट्वीट कर खेद जताते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं एक संवेदनशील इंसान हूं इसलिए अपने बयान पर मुझे खेद है और इसलिए मैं अपना बयान वापस लेता हूं।

अपने बयान में रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''मैंने शनिवार को मुंबई में तीन फ़िल्मों की एक दिन में 120 करोड़ कमाई की बात कही थी, जो कि अब तक की सर्वाधिक कमाई है। यह तथ्यात्मक रूप से सही है। मैंने यह बयान भारत की फिल्मों की राजधानी मुंबई में दिया था। हमें अपनी फिल्म इंडस्ट्री पर गर्व है जो लाखों लोगों को रोजगार मुहैया कराती है और कर चुकाने में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है।'

अपने मंदी वाले बयान पर सफाई देते हुए रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, 'मैंने अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी थी। नरेंद्र मोदी सरकार हमेशा से ही आम लोगों की फिक्र करती है। मेरी मीडिया बातचीत का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। फिर भी मुझे इस बात का अफसोस है कि मेरे बयान का एक हिस्सा पूरी संदर्भों से काटकर दिखाया गया। एक संवेदनशील व्यक्ति होने के नाते मैं इस बयान को वापस लेता हूं।'

दरअसल, शनिवार को मुंबई में मीडिया से बात करते हुए प्रसाद ने कहा था, 'दो अक्टूबर को 3 फिल्में रिलीज हुईं थी और एक ही दिन में 120 करोड़ का कारोबार कर रही हैं तो फिर देश में मंदी कहा है? भारत की अर्थव्यवस्था की हालत मजबूत है।' रविशंकर प्रसाद के इस बयान पर जमकर बवाल हुआ था और विपक्ष सहित सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर