कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी चुनावी रैलियों में 'हम दो, हमारे दो' का जिक्र कर रहे हैं राहुल गांधी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान इस नारे का जिक्र किया था वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उनको सलाह दे डाली है,वो भी उनकी शादी को लेकर उसे उन्होंने महात्मा गांधी के सपने से भी जोड़ा है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि-राहुल गांधी हम दो हमारे दो का नारा बोल रहे हैं। इसलिए हम दो हमारे दो करना है तो राहुल गांधी को शादी करनी चाहिए....
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि सालों पहले परिवार नियोजन का नारा था हम दो हमारे दो,आज क्या हो रहा है, ये नारा दूसरे रूप में आया है। इस देश को चार लोग चलाते हैं और आज इस सरकार का नारा है हम दो-हमारे दो।
वहीं लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान इस राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि पहले कृषि कानून के कंटेंट में मंडियों को खत्म करना है। दूसरे कृषि कानून के कंटेंट में है कि कोई भी उद्योगपति जितना चाहें अनाज, फल और सब्जी उतना स्टोर कर सकते हैं जमाखोरी को बढ़ावा देना कानून का लक्ष्य है।
राहुल गांधी ने कहा था कि जब ये कानून लागू होंगे, देश के किसान और मजदूर, व्यापारी इनका धंधा बंद हो जाएगा किसानों का खेत चला जाएगा। सही दाम नहीं मिलेगा और सिर्फ दो लोग हम दो और हमारे दो लोग इसे चलाएंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।