उत्तर प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? Times Now के Opinion Poll से जानें जनता का मूड

Uttar Pradesh Opinion Poll: टाइम्स नाउ ने Polstrat के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश चुनाव पर ओपिनियन पोल किया है। यहां जानें कि अभी यूपी की जनता का मूड क्या है।

up opinion poll
उत्तर प्रदेश ओपिनियन पोल 
मुख्य बातें
  • TIMES NOW-Polstrat सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में फिर से बीजेपी सरकार बनने जा रही है
  • ओपिनियन पोल के अनुसार, बीजेपी को 239-245 सीटें मिलने का अनुमान है
  • दूसरे नंबर को सपा को 119-125 सीटें मिलने का अनुमान है

UP Opinion Polls: टाइम्स नाउ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की जनता का मूड जानने का प्रयास किया है। TIMES NOW-Polstrat ओपिनियन पोल से जानने की कोशिश हुई है कि अभी जनता का मूड कैसा है। इस सर्वे में 9000 लोगों से बात की गई। ये सर्वे 6 से 10 नवंबर के बीच हुआ। ओपिनियन पोल के अनुसार, बीजेपी को 41.9%, सपा को 33.1%, बीएसपी को 12.4 और कांग्रेस को 7.9% वोट  मिलने का अनुमान है। सीटों की बात करें तो बीजेपी को 239-245, सपा को 119-125, बसपा को 28-32 और कांग्रेस को 5-8 सीटें मिल सकती हैं। इस आधार पर कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वापसी हो रही है। हालांकि उसे 2017 से कम सीटें मिलती दिख रही हैं, फिर भी वो बहुमत पाने में सफल होती दिख रही है। वहीं समाजवादी पार्टी (SP)  को पहले की तुलना में फायदा होता दिख रही है, लेकिन सत्ता में आना मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लिए कहा जा सकता है कि उसके लिए रास्ते बेहद मुश्किल हैं। कांग्रेस इन चुनावों में भी कहीं नहीं दिख रही है।

क्षेत्र दर क्षेत्र ओपिनियन पोल के नतीजे जानें:

अवध की बात करें तो यहां बीजेपी को 42.5%, सपा को 30.8% बीएसपी को 12.8% और कांग्रेस को 9.1% वोट मिलने की संभावना है। वहीं सीटों की बात करें तो बीजेपी को 69-72, सपा को 23-26, बीएसपी को 7-10 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिल सकती हैं।

वहीं बुंदेलखंड क्षेत्र में बीजेपी को 42.8%, सपा को 33.3%, BSP को 12.1% और कांग्रेस को 8.1% वोट मिलने की संभावना है। वहीं सीटों को देखें तो बीजेपी तो 15-17, सपा को 0-1, बसपा को 2-5 और कांग्रेस 1-2 सीटें मिल सकती हैं। 

DOAB रीजन में बीजेपी को 40.9%, SP को 36.6% बीएसपी को 10.1% और कांग्रेस को 7.8% वोट मिलने की उम्मीद है। इस क्षेत्र में बीजेपी को 37-40, एसपी को 26-28, बीएसपी को 4-6 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। पश्चिम प्रदेश की बात करें तो बीजेपी को 41.8%, सपा को 32% बीएसपी को 16.3% और कांग्रेस को 5.1% वोट मिलने की उम्मीद है। यहां बीजेपी को 40-42, सपा को 21-24, बीएसपी को 2-3 और कांग्रेस को 1-2 सीटें मिल सकती हैं।

वहीं पूर्वांचल की बात करें तो बीजेपी को 39.4%, एसपी को 36.9% बीएसपी को 12.5% और कांग्रेस को 7.9% वोट मिलने की उम्मीद है। यहां बीजेपी को 47-50, सपा को 31-35, बीएसपी को 11-13 और कांग्रेस को 1-2 सीटें मिल सकती हैं। रोहितखंड में बीजेपी को 39.1%, सपा को 38.4%, बीएसपी को 11.1% और कांग्रेस को 7.1% वोट मिल सकते हैं। यहां भाजपा को 31-33, समाजवादी पार्टी को 18-21, बहुजन समाज पार्टी को 2-3 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिल सकती हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर