कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर अपना घोषणा-पत्र जारी करने को टाल दिया है। इससे पहले ममता बनर्जी के घायल होने के बाद टीएमसी ने इसे टाला था। इस बीच बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज (रविवार, 14 मार्च) व्हीलचेयर पर रोडशो करेंगी।
तृणमूल कांग्रेस अपने घोषणा-पत्र की रिलीज एक बार टालने के बाद रविवार को इसे जारी करने वाली थी। लेकिन इसे आज के लिए टाल दिया गया है। टीएमसी की ओर से कहा गया है कि इसके लिए नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। इससे पहले टीएमसी इसे गुरुवार को जारी करने वाली थी, लेकिन बुधवार शाम ममता बनर्जी के नंदीग्राम में घायल होने के बाद इसे टाल दिया गया था।
इस बीच सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर पर रोडशो कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह उनके घायल होने के बाद उनका पहला ऐसा कार्यक्रम होगा। टीएमसी सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी कोलकाता में गांधी मूर्ति से हाजरा के बीच व्हीलचेयर पर रोड शो करेंगी और दोपहर में वह हाजरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
यहां उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में घायल हो गई थीं। इस मामले को लेकर टीएसी नेताओं का एक शिष्टमंडल चुनाव आयोग से भी मिला था। टीएमसी नेताओं ने अपनी नेता पर हमले का आरोप लगाया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।