नई दिल्ली : सरकार की एक समिति ने कोविड-19 का टीका लगाए जाने के बाद एनाफिलेक्सिस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की है। एईएफआई समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि 68 साल के व्यक्ति जिसे आठ मार्च 2021 को कोरोना का टीका लगा था उसकी एनाफिलेक्सिस बीमारी से मौत हुई। एनाफिलेक्सिस होने पर शरीर में भारी एलर्जी होती है, इसके बाद शरीर अतिसंवेदनशील हो जाता है। टीककरण के बाद होने वाली 31 लोगों में पैदा हुईं गंभीर शारीरिक दिक्कतों की जांच में एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (AEFI) ने पाया कि एक व्यक्ति की मौत एनाफिलेक्सिस से हुई।
वैक्सीन प्रोडक्ट से जुड़े रिएक्शंस भी आए सामने
राष्टीय एईएफआई समिति के चेयरपर्सन डॉ. एनके अरोड़ा ने मिरर नाउ से बातचीत में कहा, 'हां, यह मौत का पहला केस है। हमने जांच के बाद पाया है कि टीकाकरण के बाद व्यक्ति एनाफिलेक्सिस से पीड़ित हुआ और इससे उसकी मौत हुई।' एईएफआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन मामले वैक्सीन प्रोडक्ट से रिलेटेट पाए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, 'वैक्सीन प्रोडक्ट से जुड़े रिएक्शंस नई बात नहीं है। एनाफिलेक्सिस के अन्य दो मामलों में वैक्सीन 19 जनवरी एवं 16 जनवरी को दी गई थी लेकिन ये दोनों मरीज अस्पताल में भर्ती होने के बाद ठीक हो गए।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।