सीकर : राजस्थान के सीकर जिले में एक युवक ने एक युवती पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिससे उसकी बाद में मौत हो गई। वहीं युवक ने खुद भी जहरीला पदार्थ पी लिया। उसका उपचार चल रहा है। घटना जिले के पाटन थाना इलाके के नाथा की नांगल गांव की। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है।
पाटन थानाधिकारी नरेन्द्र भढाना ने बताया कि युवती के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है। इसके अनुसार, गुरुवार रात को युवती (23) परिवार के साथ आंगन में सो रही थी। इसी दौरान युवक राकेश छत पर से होता हुआ पहुंचा और युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने आग बुझाने के बाद में घायल युवती को उपचार के लिए नीमकाथाना के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। युवती ने उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। शुक्रवार को कोरोना की जांच में युवती की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। युवती का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि राकेश (24) बाद में कोई जहरीला पदार्थ पी लिया। उसकी तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे चौमूं के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।