विकास दुबे का एक और सहयोगी गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी शख्स बार-बार बदल रहा था ठिकाने

यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे के उस सयोहगी को अरेस्ट कर लिया है जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। इस शख्स ने पुलिस के शवों को जलाने की कोशिश की थी।

Another aide of Vikas Dubey Arrest in connection Kanpur encounter
विकास दुबे का एक और सहयोगी अरेस्ट, बार-बार बदल रहा था ठिकाने 
मुख्य बातें
  • गैंगस्टर विकास दुबे के एक और सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • आरोपी ने विकास दुबे द्वारा मारे गए पुलिसकर्मियों के शवों को जलाने की की थी कोशिश
  • गिरफ्तार किए गए शख्स पर था 50 हजार रुपये का इनाम

कानपुर: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुठभेड़ में मारे गए बदमाश विकास दुबे के एक और सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। दुबे के इस सहयोगी ने 3 जुलाई को बिकरू गांव में पुलिस दल पर गोलीबारी की थी और फिर उनके शवों को जलाने की कोशिश की थी। एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने कहा कि राम सिंह यादव पर 50,000 रुपये का इनाम था। गिरफ्तार किए गए लोगों के बयानों और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के अनुसार हमले के दौरान वह वहां मौजूद था।

एएसपी ने कहा, यादव मदारीपुरवा का ग्राम प्रधान है और एक डबल बैरल बंदूक का मालिक है, जिसका इस्तेमाल बिकरू हमले में किया गया था। उसे रविवार की रात कानपुर देहात के अकबरपुर थाना के अंतर्गत एक क्लिनिक के पास से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ अधिकारी ने कहा कि यादव कानपुर देहात में एक रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था। उसे आशंका थी कि पुलिस छापेमारी करेगी, लिहाजा वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था।

पुलिस टीम पर हमला करने के लिए उसके द्वारा इस्तेमाल की गई डबल बैरल बंदूक को कानपुर पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है। सूत्रों ने खुलासा किया है कि नरसंहार की रात यादव ने सभी पुलिसकर्मियों के शव एकत्र किए थे और उन्हें आग लगाने की कोशिश की थी। इस मामले में अब तक सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कि जा चुका है, जबकि दुबे समेत छह लोग विभिन्न पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए हैं।

Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर