Alvida Jumma Mubarak Mubarak 2022 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Shayari: इस्लाम धर्म में रमजान का महीना सबसे पवित्र माना जाता है। इस महीने के आखिरी जुम्मे (Alvida Jumma Mubarak wishes 2022) को अविदा जुम्मा कहा जाता है। साल 2022 में आखिरी जुम्मा 29 अप्रैल यानी शुक्रवार को है। इस दिन रोजेदार नमाज पढ़कर अल्लाह की इबादत करते हैं। इस दिन आप कुछ खास शायरी और मैसेज भेजकर अपने करीबियों को अलविदा जुम्मे की मुबारकबाद दे सकते हैं।
अलविदा जुम्मे रमजान (Alvida Jumma Mubarak 2022) के तीसरे अशरे यानी आखिरी 10 दिन में आता है। इसके लिए कहा जाता है कि इस जुम्मे में की गई इबादत से रोजेदार जहन्नुम की आग से बचाती है। दुनिभर में मुस्लिम अपने परवरदीगार की इबादत करते हैं। वहीं, अलविदा जुम्मे के साथ ही ईद की तैयारी शुरू हो जाती है।
अलविदा जुम्मा को छोटी ईद भी कहा जाता है। इसके अलावा रोजेदार अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्हें माह-ए-रमजान के दौरान उन्हें रोजा रखने और अल्लाह की इबादत करने का मौका मिला है।
Also Read:
अलविदा जुम्मे की शायरी (Alvida Jumma Mubarak Shayari)