सर्दियां आते ही न सिर्फ हमारी स्किन बल्कि हमारे बाल भी खराब होने लगते हैं। ठंड में बालों से उसकी नमी छिन जाती है और वह ड्राई होने लगते हैं। इसके अलावा बालों का झड़ना, उनमें रूसी होना और अन्य तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। यदि सर्दियां शुरू होते ही बालों की अच्छी तरह से केयर की जाए तो आगे चल कर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आती।
झड़ते बालों को बचाने के लिये आप मेथी दाने से बना हुआ DIY तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे घर पर बनाइये और नियमित रूप से लगाइये। इस तेल में बेहद कम सामग्रियां मिलाई जाती हैं, जो किसी के भी घर में आराम से उपलब्ध हो जाएंगी। बालों के लिये मेथी बेहद उपयोगी है। इस तेल को लगाते ही आपको एक हफ्ते में असर दिखाई देना शुरू हो जाएगा। तो देर किस बात की आइये जानते बालों के लिये घर पर मेथी का तेल बनाने की विधि-
सामग्री:
मेथी का तेल बनाने की विधि-
मेथी के बीज के फायदे: मेथी सिर की रूसी से छुटकारा पाने में मदद करती है। यह सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ा देती है जिससे सिर के बाल उगना शुरू हो जाते हैं। इसके अलावा यह सिर के संक्रमण को रोकने में मदद करती है।
नारियल तेल का फायदा: यह तेल बालों को टूटने से बचाता है। सिर को पूरी तरह से हाइड्रेट रखता है। बालों को पतला होने से रोकता है और रूसी की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है।
बालों के लिये करी पत्ते के फायदे: यह बालों को सफेद होने से रोकती है। साथ ही यह रूसी से छुटकारा दिलाने में मदद करती है।