कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इन दिनों सैनिटाइजर का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही लोग अपने हाथों को सैनिटाइज करने के अलावा फोन को भी सैनिटाइज कर रहे हैं। लेकिन सही तरीके से सैनिटाइज नहीं करने की वजह से फोन खराब होने की शिकायत मिल रही है। स्मार्टफोन के अलावा हाथों पर भी भरपूर मात्रा में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से सेहत से जुड़ी समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं।
मोबाइल फोन पर सैनिटाइजर का असर
स्मार्टफोन को खराब होने से कैसे बचाएं
सेहत से जुड़ी समस्याएं
सेहत से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने के लिए क्या करें
अगर आप अपने फोन को सैनिटाइज करना चाहते हैं तो बेहतर तरीका है ल्कोहॉल बेस्ड वाइप्स। इसका इस्तेमाल करने के ठीक 5 मिनट तक फोन का उपयोग न करें। इस दौरान उसे अच्छी तरह से सूखने दें। उसके बाद इस्तेमाल करें। अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो सैनिटाइजर के इस्तेमाल से कोई समस्या नहीं होगी। हालांकि सैनिटाइजर को इस बात का ध्यान रखकर बनाया गया है कि त्वचा या फिर इसके कैमिकल्स से किसी तरह की सेहत से जुड़ी समस्या न हो। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन कुछ लोगों को इसके कैमिकल्स को लेकर स्किन से जुड़ी समस्याएं होती है, ऐसे में उनकी त्वचा अधिक संवेदनशील होती है।