अब कम बजट में भी हो सकेगी 'धरती पर स्वर्ग' कश्मीर की सैर, जानें IRCTC का यह किफायती ‘जन्नत-ए-कश्मीर’ पैकेज  

IRCTC Jannat-e-Kashmir Tour Package: अगर आप अकेले या फिर अपने परिवार के साथ घरती पर स्वर्ग कश्मीर की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC आपको शानदार मौका दे रहा है। यहां जानें क्या है IRCTC का जन्नत-ए-कश्मीर टूर पैकेज।

IRCTC Jannat-e-Kashmir Package, See Here Full Details
IRCTC Jannat-e-Kashmir Tour Package (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • ट्रेवल एंथूजिएस्ट के लिए आईआरसीटीसी लाया किफायती टूर प्लान।
  • आईआरसीटीसी दे रहा है 5 रात और 6 दिन का शानदार पैकेज।
  • 1 सितंबर 2022 से शुरू होगा कश्मीर के लिए टूर पैकेज।

IRCTC Jannat-e-Kashmir Package, See Here Full Details: अगर आप एक ट्रेवल एंथूजिएस्ट हैं, तो कश्मीर जाना जरूर आपकी बकेट लिस्ट में शामिल होगा। धरती पर बसे इस स्वर्ग की खूबसूरती को, करीब से कौन नहीं देखना चाहता है। तो अगर आप अकेले या परिवार के साथ सितंबर के महीने में फ्री हैं, और कहीं घूमने का प्लान कर रहें हैं तो कश्मीर सबसे बेस्ट ऑप्शन है। न केवल इसलिए क्योंकि इन वादियों में बहुत सुकून मिलता है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यही मौका है आईआरसीटीसी के शानदार जन्नत-ए-कश्मीर पैकेज का लुत्फ उठाने का। जिसके तहत आप एक्सप्लोर भी कर पाएंगे और रिलेक्स भी। IRCTC ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। 5 रात और 6 दिन के इस पैकेज में आपको क्या-क्या मिलेगा और इसका कितना खर्च है, चलिए आपको इस पैकेज की सारी डिटेल्स के बारे में बताते हैं –

Also Read: देश में इन जगहों पर प्लान कर सकते हैं बजट में हनीमून, रिश्ते की होगी एकदम रोमांटिक शुरुआत

पैकेज डिटेल्स 

नाम : जन्नत-ए-कश्मीर (Jannat-e-Kashmir) 
ड्यूरेशन : 5 रात 6 दिन 
ट्रेवल मोड : फ्लाइट (आने-जाने दोनों की सुविधा)
यात्रा की शुरुआत : पटना
डेस्टिनेशन्स कवर्ड : गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग 
ट्रैवल की तारीख : 1 सितंबर 2022

उपलब्ध सुविधाएं 

•      इकोनॉमी क्लास फ्लाइट टिकट, आने और जाने दोनों की शामिल रहेंगी।
•      रहने के लिए अच्छा होटल मिलेगा
•      खाने की सुविधा भी शामिल होगी, जिसमें ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा।
•      घूमने के लिए टूरिस्ट गाड़ी की सुविधा

पैकेज में ये सब शामिल नहीं होगा

•      ट्रेवल इंश्योरेंस, कैमरा चार्ज, एल्कोहल, हर्बल मसाज, टेलीफोन कॉल्स के पैसे आपको खुद देने पडेंगे।
•      घुड़सवारी, गोंडोला रोपवे राइड भी आपको खुद करनी पडेगी।
•      साथ ही इस पैकेज में गाइड, किसी जगह की एंट्री फीस, शिकारा राइड के चार्जेस शामिल नहीं हैं।

Also Read: IRCTC Madhya Pradesh tour Package: कम खर्च में महाकालेश्वर से ओमकारेश्वर के दर्शन का शानदार मौका, सावन में कराएं बुकिंग 

1 सितंबर से शुरू होगी ट्रिप

IRCTC ने आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत शानदार और किफायती टूर पैकेज पेश किया है। यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। इस पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत 1 सितंबर को पटना एयरपोर्ट से होगी, जहां से श्रीनगर एयरपोर्ट पर छोड़ा जाएगा और इसी तरह 6 सितंबर को श्रीनगर एयरपोर्ट से चलकर पटना एयरपोर्ट पर समाप्त होगी। IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत आपको जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम समेत कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

लगेगा इतना खर्च (प्रति व्यक्ति)

•      अगर आप सोलो यानी अकेले ट्रेवल कर रहें हैं, तो आपको करीब 48,300 रु में पैकेज की बुकिंग करवानी होगी।
•      अगर आप दो लोग हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 35,900 रु का शुल्क देकर बुकिंग पक्की करनी पड़ेगी।
•      तीन लोगों के अलावा अगर आप बच्चे के साथ ट्रेवल कर रहें हैं, जो 5 से 11 साल के बीच का है। तो एक बेड के साथ आपको इस पैकेज के लिए 35250 रु देने होंगे।
•      अगर आपको बिना बेड के बुकिंग करनी है तो इसके लिए आपको 29950 रु देने होंगे। साथ ही अगर आपका बच्चा 2 से 4 साल के बीच का है तो आपको 23850 रु देने होंगे।
•      2 साल से कम उम्र के बच्चों का किराया आईआरसीटीसी के ऑफिस जाकर जमा करना पड़ेगा।

ऐसे करें बुकिंग

आप इस ट्रिप की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। 

वेबसाइट पर लॉगिन करके ये करें –

•      आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोलें
•      उपर ही आपको, फ्लाइट्स का ऑप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट करें
•      एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें उपर ही आपको टूर पैकेज का ऑप्शन दिखेगा, उसे सेलेक्ट करें
•      एक और बार नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको स्क्रीन के लेफ्ट साइड पर ओरीजिन (Origin) का कॉलम दिखेगा, यानी जहां से आपकी यात्रा शुरू होगी। इसमें आपको नीचे स्क्रोल करके पटना का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
•      जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर Jannat e Kashmir पैकेज की बुकिंग करने का ऑप्शन आ जाएगा।

इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग करवा सकते हैं, और अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। जो वैसे आपको आईआरसीटीसी के वेबसाइट विजिट करने पर अवश्य ही मिल जाएगी।

अगली खबर