कोरोना वायरस के कारण देश ही नहीं पूरी दुनिया भर में तबाही मची हुई है। दिन पर दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और उसी रफ्तार से लोगों में दहशत भी बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को करीब चार महीना होने को चला है। इस बीच कुछ क्षेत्रों में कोविड का खतरा कम होता भी देखा गया।
इसी के आधार पर सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। अनलॉक का मतलब ये है कि जो भी चीजें लॉक़डाउन में बंद कर दी गई थी उसमें थोड़ी छूट दे दी गई है और उन्हें खोलने की अनुमति दे दी गई है हालांकि इसके साथ शर्त ये भी है कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस का भी सख्ती से पालन करना होगा।
अनलॉक में लापरवाही बरतने की नहीं बल्कि और भी ज्यादा सख्ती से सावधानियां बरतने की जरूरत है ताकि आप अपना और अपने परिवार और आस-पास के लोगों का बचाव कर सकें। जब आप बाहर से घर आएं तो आपको किन तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि आपके साथ आया हुआ बाहर का बैक्टीरिया व कीटाणु घर के अंदर ना प्रवेश करे और आपका घर व घर के लोग संक्रमित होने से बच जाएं।
आज हम आपको इसी के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि घर में एंट्री लेते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप लिफ्ट से अपने घर में जा रहे हैं तो लिफ्ट में बटन अपनी ऊंगलियों से ना दबाएं। कोशिश करें कि रुमाल या किसी अन्य दूसरी चीज से लिफ्ट के बटन को प्रेस करें ताकि अन्य लोग इंफ्केक्टेड ना हों।
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है जबकि इससे अब तक 24 हजार से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में भारत का स्थान तीसरे नंबर पर है जबकि पहले स्थान पर अभी भी अमेरिका है।