कोरोना से बचाव के लिए ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारी को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है। शुरुआत में इसे फॉलो करना लोगों को बहुत आसान लग रहा था, लेकिन धीर-धीरे इसका असर सेहत पर भी दिखने लगा है। बता दें कि पिछले 3 महीने से लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं। ऑफिस और घर को संभलना अब लोगों के लिए एक मुश्किल टास्क बन गया है। वहीं एक्सपर्ट्स की माने तो आने वाले दिनों में वर्क फ्रॉम होम का महत्व बढ़ेगा।
कर्मचारियों के मुताबिक ऑफिस में जहां 8 से 9 घंटे काम करते थे, लेकिन घर पर 10 घंटे काम करना पड़ रहा है। इसकी वजह से न सिर्फ शारीरिक परेशानी बल्कि मानसिक परेशानियों का भी सामना कर पड़ रहा है। काम के प्रेशर में तनाव, चिड़चिड़ापन, अनिद्रा, भूख न लगने जैसी परेशानियां शुरू होने लगती हैं। अगर समय रहते इन परेशानियों को लेकर सजग नहीं हुए तो मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। ऐसी स्थिति में वर्क फ्रॉम होम के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, इससे आप न सिर्फ अपने प्रेशर को कंट्रोल कर सकते हैं बल्कि शरीरिक परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं।