सुनंदा शर्मा अपना नया गाना दूजी वार प्यार लेकर आई हैं। इस गाने को जानी ने लिखा है। जानी के हाल के गाने फिलहाल और डांस इट लाइक बहुत हिट हुए हैं। वहीं गाने का म्यूजिक सुखी का है जो नेहा कक्कड़ के साथ वाह वही वाह जैसा गाना दे चुके हैं। जैजी बी के साथ भी उन्होंने पिछले दिनों एक पंजाबी पॉप सॉन्ग बनाया है। बात सुनंदा शर्मा की करें तो अपनी हटकर आवाज के लिए वह बहुत पसंद की जाती हैं। ये गाना दुखद अंत वाला है और हॉरर किलिंग को दिखाता है। अपने लवर को सुनंदा अपने परिवार वालों से बचाकर ले जाती हैं लेकिन जब वो उनको अपने परिवार से मिलाने की कोशिश करता है, तब वे दोनों को मार देते हैं। गाने में दिखाई कहानी आपको जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क की याद दिला देगी। लेकिन टीम ने काम अच्छा किया है कि फिर भी गाने को आप बार-बार देखेंगे।