मेष वार्षिक राशिफल 2020: इस राश‍ि पर होगी पैसों की बार‍िश, सुंदरकांड का पाठ बनाएगा ब‍िगड़े काम

Mesh Rashi Varshik Rashifal 2020 (Aries Yearly Horoscope 2020): मेष राश‍ि के लिए ये साल अच्‍छा रहेगा। इनको आर्थ‍िक लाभ के योग हैं। वहीं हनुमान जी का स्‍मरण इनको आगे बढ़ने में मदद करेगा।

2020 Yearly horoscope in Hindi for Aries horoscope, Mesh varshik rashifal 2020 for health, career, wealth and marriage
मेष वार्षिक राशिफल 2020: श‍िक्षा के क्षेत्र में भी मेष राश‍ि वालों का दबदबा रहता है 

Mesh Rashi Varshik Rashifal 2020 (Aries Yearly Horoscope 2020):  मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। इस प्रभाव के चलते मेष राश‍ि वाले बेहद विद्वान और आत्मबल के धनी होते हैं। मंगल के प्रभाव से इनको जमीन, धैर्य, सम्पत्ति, विद्या का आशीर्वाद मिलता है। इस राश‍ि के लोगों की दोस्‍ती कर्क, सिंह, मीन तथा धनु से गहरी होती है। मेष  राशि के लोगों को प्रशासन‍िक सेवा में बड़े मौके मिलते हैं। श‍िक्षा के क्षेत्र में भी मेष राश‍ि वालों का दबदबा रहता है। च‍िक‍ित्‍सा और सेना में भी इस राश‍ि के लोगों का प्रभाव रहता है। मेष राश‍ि वालों के लिए मूंगा धारण करना शुभ होता है। 
मेष राशि का 2020 का वार्षिक राशिफल-

  1. मेष वार्षिक स्वास्थ्य राशिफल 2020: यह वर्ष आपको स्वास्थ्य सुख प्रदान करेगा। आपकी हेल्थ विगत वर्षों की तुलना में बेहतर रहेगी। उदर, हड़्डी तथा स्किन  संबंधी रोगों सहित श्वांस  के रोगी सावधानी बरतें।15  मई  से 15 जुलाई तक का समय बहुत बेहतर नहीं है । जो लोग शुगर के मरीज हैं वो नेत्र व बी पी पर ध्यान देंगे। जून का समय सचेत रहने का है।
  2. मेष वार्षिक करियर राशिफल 2020 : मेडिकल,ला तथा प्रशासन से सम्बद्ध लोगों के लिए यह वर्ष अत्यंत श्रेयष्कर होगा।जाँब में उन्नति होगी।15 फरवरी से जून  तक का समय बहुत बेहतर है।सितम्बर से नवम्बर तक जाँब चेंज या प्रोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। निष्कर्षतः यह वर्ष आपके कैरियर के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।विदेश जाने का संयोग बनेगा। इस वर्ष प्रमोशन के भी चांस बन सकते हैं।
  3. मेष वार्षिक प्रेम राशिफल 2020 : 15 अप्रैल तथा मई  माह में लव लाइफ में थोड़ी दिक्कत रहेगी। 15 मई  के बाद यही प्रेम प्रसंग विवाह में बदल सकता है। कुछ लोगों के दाम्पत्य जीवन में 15 फरवरी से 15 मार्च तक का समय थोड़ा तनाव रहेगा फिर सब ठीक हो जाएगा। फिर भी लव लाइफ अपनी सफलता तक इस वर्ष पहुंचेगी। प्रेम, विवाह में परिणीत हो सकता है
  4. मेष वार्षिक आर्थिक राशिफल 2020 : आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष बहुत बेहतर रहेगा। यह वर्ष बहुत धन देगा। पूरे वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार रहेगी। जमीन, मकान या वाहन खरीदने के संयोग बनेंगे।15 जनवरी से 15 मार्च तक समय जमीन क्रय करने का है। इस वर्ष  कोई अच्छा वाहन क्रय करने का संयोग बनेगा। स्वर्ण खरीदेंगे।
  5. शुभ समय- 15 फरवरी  से 15 मार्च तक का समय शानदार है। मई से जुलाई तथा फिर नवम्बर और दिसम्बर का समय आर्थिक दृष्टिकोंण से बहुत ही अच्छा रहेगा।

उपाय- हनुमान जी को प्रसन्न करें। श्री राम  जी की कृपा प्राप्त करें। प्रत्येक मंगलवार को सुन्दरकाण्ड  का पाठ करें। प्रतिदिन श्री रामचरितमानस के अरण्य काण्ड का पाठ  करें।प्रत्येक मंगलवार को मसूर की दाल का दान करें तथा गाय को गुड़ खिलाएं। गुरु, सूर्य तथा मंगल व चंद्रमा के बीज मंत्र का जप करें। लाल वस्त्र तथा गेहूं  का दान करें। मूंगा धारण करें। हनुमान जी के नाम का प्रतिदिन 108 बार जप करें। भगवान राम की उपासना करें।

Aaj Ka Rashifal- Get Today's Rashifal In Hindi, Daily Rashifal, Dainik Rashifal today horoscope, and Daily Zodiac Forecast for every Zodiac Sign at Times Now Navbharat

अगली खबर