बच्चों को घर का हेल्दी खाना कम और बाहर का जंक फूड खाना ज्यादा पसंद होता है। अगर आपके भी बच्चे आपके बनाए खाने को देख कर मुंह बनाते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी चटपटी रेसिपी बनाना सिखाएंगे जिसे वह बड़े मन से खाएंगे। आलू की रेसिपी बच्चों को बेहद पसंद आती है, ऐसे में आप बच्चों के लिये हनी चिली पोटैटो बना सकती हैं।
यह न सिर्फ टेस्टी होता है बल्कि जंक फूड की तुलना में बेहद पौष्टिक भी होता है। इसे बनाने में आपको आधे घंटे का समय लग सकता है। आइये जानते हैं हनी चिली पोटैटो बनाने की टेस्टी रेसिपी...
सामग्री
पहली कोटिंग:
दूसरी कोटिंग:
सॉस बनाने के लिए:
कटे हुए आलू को साफ पानी से धोएं और किनारे रख दें।