Dates Tamarind Chutney Ki Recipe: चटनी का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आना शुरू हो जाता है। यदि आप खाने के साथ चटनी खाने के शौकीन हैं, तो इस बार आप खजूर इमली की चटनी बनाएं। इसे बनाने में भी ज्यादा मेहनत नहीं लगती है। आप इसे पूरी या पराठा के साथ भी खा सकते हैं। तो सर्दी में पकौड़े खाने का जायका भी ये बढ़ा देगी। घर पर खजूर और इमली की चटनी को आसानी से बनाया जा सकता है। देखें इसका तरीका।
खजूर इमली की चटनी बनाने की सामग्री
Chana Masala Powder Recipe: घर पर चना मसाला बनाने का तरीका
खजूर इमली की चटनी बनाने की विधि
चटनी बन जाने के बाद उसे कांच के बर्तन में रख लें। फिर पकौड़ा, परांठा या पूरी के साथ सर्व करें।