सर्दी के मौसम में ढेर सारी साग सब्जी आती हैं। इन दिनों आपको बाजार में सरसों के साग से लेकर मेथी और पालक भी बिकते दिख जाएंगे। सर्दियों में इनकी ढेर सारी रेसिपीज बनाई जा सकती हैं। यदि आप भी इंटरनेट पर पालक की कोई रेसिपी सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। सर्दियों में पूडी-पराठे के साथ गरमा गरम पालक का साग बड़ा ही स्वाद देता है। पालक का साग बनाने में काफी आसान होता है। यह एक ग्रेवी रेसिपी है जिसे आराम से चावल या फिर पराठे या नान के साथ सर्व किया जा सकता है। यहां देखें इसकी रेसिपी...
सामग्री
बनाने की विधि-
Tips: हमेशा ताजे पालक के पत्तों का उपयोग करें। पालक के पत्तों को उबालें नहीं क्योंकि इनका स्वाद फीका पड़ जाएगा।