Valentine Day 2022 Special Chocolate Cake: जैसे कि फरवरी का महीना आता है वैसे ही प्रेमी जोड़ों में एक अलग उत्साह देखने को मिलता है। फरवरी के महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन वीक पड़ता है। रोज डे से शुरू होने वाला यह सप्ताह वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2022) पर समाप्त होता है। प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए तरह-तरह की चीजें अपनाते रहते हैं। इस दिन लव बर्ड्स अपने पार्टनर के साथ डिनर और मूवीज जैसे प्लान बनाते हैं। अगर आप भी वैलेंटाइन डे को खास तरीके से बनाना चाहते हैं तो इस दिन घर में चॉकलेट केक जरूर बनाएं और अपने पार्टनर को सर्व करें (Special Chocolate Cake For Valentine's day)।
Also Read: Honey cake recipe: घर पर बनाएं सुपर सॉफ्ट केक, नोट करें हनी स्पॉन्ज केक की रेसिपी
चॉकलेट केक बनाने की सामग्री (Chocolate Cake Ingredients)
मैदा- 1 कटोरी
कोको- 1/4 कटोरी
पिसी शक्कर- 1/2 कटोरी
कॉर्नफ्लोर- 1/2 कटोरी
बेकिंग पाउडर- 2 चम्मच
वनीला एसेंस- 1 चम्मच
दूध- 1-1/2 चम्मच
चॉकलेट- 20 ग्राम
मक्खन- 1 कटोरी
मीठा सोडा- 1/2 चम्मच
चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी (Chocolate Cake Recipe In Hindi)