Chicken dhaba style : कैसे बनाएं टेस्‍टी च‍िकन ढाबा स्‍टाइल, वीड‍ियो में देखें आसान रेस‍िपी

Chicken dhaba style kaise banate hain : च‍िकन ढाबा स्‍टाइल बनाने का तरीका बेहद आसान है। ये क‍िसी भी पार्टी में जान डाल देगा। सीखें कैसे बनाते हैं इसे।

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

च‍िकन को नया ट्व‍िस्‍ट देना है तो च‍िकन ढाबा स्‍टाइल की रेस‍िपी बना सकते हैं। ये आपकी पार्टी के ल‍िए एक स्‍पेशल ड‍िश रहेगी। वहीं आप इसे रुटीन के खाने में अलग फ्लेवर लाने के ल‍िए भी बनाया जा सकता है। इस ड‍िश को आप चावल, नान, पराठा आद‍ि के साथ सर्व कर सकते हैं। वैसे भी कोरोना काल में बाहर का खाना अवॉइड ही कर रहे हैं। कई लोग इस दौरान अपनी कुक‍िंग स्‍क‍िल्‍स सुधार रहे हैं। ये रेस‍िपी आपको इसका भी पूरा मौका देगी। वैसे च‍िकन ढाबा स्‍टाइल का पूरा स्‍वाद चाहते हैं तो इसे सरसों के तेल में बनाएं। वहीं साथ में खड़े मसालों का प्रयोग करें। 

अगली खबर