VIDEO: अगर कुछ हटकर मीठा खाने के है मन, तो घर पर ऐसे बनाएं ट्राई कलर फ्रूट्स ट्रिफल

आज 72वां गणतंत्र दिवस है। इस मौके पर अगर आप कुछ हटकर मीठा खाना चाहते हैं तो घर पर ट्राई कलर फ्रूट्स ट्रिफल बना सकते हैं। यह एक कलरफुल डिजर्ट है।

Tricolor Fruit Trifle
ट्राई कलर फ्रूट्स ट्रिफल 

ट्राई कलर फ्रूट्स ट्रिफल एक स्वीट डिजर्ट है। जिसे आप गणतंत्र दिवस के अवसर पर बनाकर घर में सभी को सर्व कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है। आप कम समय में कभी भी बना कर खा सकते हैं। आइए जानते हैं ट्राई कलर फ्रूट्स ट्रिफल बनाने का आसान तरीका।

ट्राई कलर फ्रूट्स ट्रिफल बनाने की सामग्री

- 200 ग्राम अमूल क्रीम
- 200 ग्राम व्हाइट चॉकलेट
- 100 ग्राम व्हिप्ड क्रीम
- कीवी 
- पिस्ता 
- नारंगी
- ड्राई फ्रूट (सजाने के लिए) 

ट्राई कलर फ्रूट्स ट्रिफल बनाने की विधि

- ट्राई कलर फ्रूट्स ट्रिफल बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक पैन को गर्म करें।
- जब पैन गर्म हो जाए, तो उसमें फ्रेश क्रीम और वाइट चॉकलेट डालकर उसे मेल्ट करें।
- जब क्रीम और चॉकलेट अच्छी तरह मिल जाए, तो उसे गैस से उतार लें और ठंडा होने के लिए फ्रीज में थोड़ी देर छोड़ दें।
- थोड़ी देर बाद मेल्ट किए गए क्रीम के साथ व्हिप्ड क्रीम को मिलाएं।
- अब एक शीशे के ग्लास में कीवी, पिस्ता, व्हाइट चॉकलेट क्रीम, नारंगी और ऊपर से सजाने के लिए बादाम या काजू ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें।

अगली खबर