Paneer Kali Mirch Recipe: पनीर खाना किसे पसंद नहीं होता। पनीर का नाम सुनते ही लोगों के मुंह से पानी आना शुरू हो जाता है। अक्सर लोग बाजार का खाना पसंद करते हैं। लेकिन आप बाजार जैसा स्वाद अब घर में भी पा सकते हैं। जी हां पनीर से आप अब एक नई रेसिपी पनीर काली मिर्च बनाकर घर में खा सकते है। यदि आप पनीर खाने के बेहद शौकीन हैं, तो इस संडे इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। इसे बनाना बेहद आसान है। यकीन मानिए इसे खाने के बाद आप मार्केट की चीजों को खाना भूल जाएंगे। तो आइए चले पनीर काली मिर्च बनाने की आसान तरीका जानने।
पनीर काली मिर्च बनाने की सामग्री
1. 250 ग्राम पनीर
2. 2 टेबलस्पून तेल
3. 2 टेबलस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
4. 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
5. 1 प्याज (बारीक कटा)
6. 10 काजू (भुना हुआ)
7. 1/2 टेबलस्पून तेल (मसाला भुनने के लिए)
8. 1/4 कप दही
9. 1/4 टेबलस्पून गरम मसाला
10. 1/2 टेबलस्पून धनिया पाउडर
11. 1/2 टेबलस्पून जीरा पाउडर
12. नमक (स्वादानुसार)
13. 3/4 का काली मिर्च (पीसा हुआ)
14. 3 टेबलस्पून क्रीम
15.1 टेबलस्पून कसूरी मेथी
पनीर काली मिर्च बनाने की विधि
पनीर काली मिर्च की रेसिपी आप स्पेशल फंक्शन के दौरान बना कर अपने गेस्ट को खुश कर सकते हैं। यह बनाने में बहुत आसान है।