Railway Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने विभिन्न पदों के आवेदन मंगाए है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 68 सीटों को भरा जाएगा। इसके तहत फिटर, वेल्डर (G&E), मशीनिस्ट, कार्पेंटर, मैकेनिक (मोटर व्हीकल) समेत विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस भर्ती की जाएगी। आवेदन ऑनलाइन भेजे जा सकते हैं। इसमें 10वीं पास वाले आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आवेदक को कम से कम 50% नंबरों के साथ 10वीं पास या समकक्ष होना जरूरी है। आवेदन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर किए जा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 है। आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
फिटर- 08 पद
वेल्डर (G&E)- 02 पद
मशीनिस्ट- 15 पद
पेंटर (जी)- 17 पद
बढ़ई- 05 पद
मैकेनिक (मोटर वाहन) - 03 पद
इलेक्ट्रीशियन- 08 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 09 पद
एसी और रेफरी मैकेनिक - 01 पद
कुल रिक्तियां - 68 पद
आवेदन के लिए योग्यता
आवेदन शुल्क
आरआरसी सीआर अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क 100 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर विजिट करें।