Chhath Puja story: नहीं कर पा रहे हैं छठ का व्रत, तो कर लें ये उपाय, पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं

Do this remedy on Chhath : छठ मईया संतान और सौभाग्य प्रदान करने वाली हैं और यदि आप किसी कारणवश छठ का व्रत नहीं रख पा रहे तो आपको छठ पर कुछ उपाय करने चाहिए। इससे आपको छठ का पूरा पुण्य पूजा का मिलेगा।

Do this remedy on Chhath, छठ पूजा पर करें ये उपाय
Do this remedy on Chhath, छठ पूजा पर करें ये उपाय 
मुख्य बातें
  • छठ पूजा के चार दिन विशेष रूप से सूर्य को अर्घ्य दें
  • छठ का व्रत करने वालों की सेवा करें और उनकी मदद करें
  • गरीब बच्चों को भोजन कराएं और वस्त्र दान करें

सूर्य की उपासना का पर्व यानी छठ पूजा प्रारंभ हो चुकी है। नहाय-खाय की प्रक्रिया के साथ ही छठ पूजा प्रारंभ होती है। उगते सूर्य और डूबते सूर्य को अर्घ्य देना इस पूजा का प्रमुख अंग होता है। सूर्य की उपासना विशेष फलदायी मानी गई है। माना जाता है कि यदि किसी का सूर्य उच्च हो तो वह इंसान अपने जीवन में राजा के समान जीवन जीता है। उसके पास किसी चीज की कमी नहीं होती है। छठ पूजा के चार दिनों के दौरान सूर्य और छठी मईया की पूजा करने वाले लोगों की हर मनोकामना पूरी होती है। सूर्य और छठी माई धन दौलत, नौकरी व्यापार, संतान, मकान ,गाड़ी, अच्छी संतान पाना और अच्छी सेहत सब देती हैं। यदि आप छठ पूजा का व्रत नहीं कर पा रहे तो आपको छठ पूजा के दौरान कुछ उपाय जरूर करने चाहिए।

छठ पूजा में जरूर करें ये काम, पूरी हो जाएगी हर आस

  1. यदि आप व्रत नहीं कर रहे तो आपको सूर्य को प्रतिदिन अर्घ्य देना चाहिए और विशेष कर इस चार दिन आप सूर्य उपासना करने के साथ आदित्यह्रदयस्त्रोत का पाठ जरूर करें।

  2. सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें और उसमे लाल पुष्प और अक्षत भी डालें। इसके बाद सूर्य को धूप दीपक दिखाएं।

  3. सूर्यदेव को फल मिठाई ,नारियल लाल सिंदूर चढ़ाएं और इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख कर निम्न मंत्र का यथा संभव जितना हो सके जाप करें। ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:।

  4. छठ पर्व के दौरान चारों दिन पूरी सफाई और सात्विकता बरतें।

  5. छठ पूजा के दौरान छठ का व्रत करने वालों की सेवा करें। उनकी मदद करे और संभव हो तो उनके कार्य में मदद करें।

  6. गुड़ और आटे की विशेष मिठाई 'ठेकुवा' जरूर बनाएं और छठ मईया को चढ़ाकर इसका प्रसाद सबको बांटें।

  7. छठ पूजा के चार दिन बहुत विशेष होते हैं। इस दिन आप गरीब बच्चों को भोजन कराएं और वस्त्र बांटे।

  8. छठ का व्रत रखने वाले लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद जरूर लें।

तो छठ पूजा पर आप इन छोटे उपायों को अपना कर भी छठी मईया का आशीर्वाद पा सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर