Lord Hanuman Worship Rules: हनुमत कृपा पाने के लिए ऐसे करें पूजा, मंत्र जाप का जानें नियम

Hanuman ji ke Upay, Bajrangi Ka Bal Part 3 : मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा की जाती है और ये पूजा तभी सफल होती है जब नियमों के अनुसार की जाए। बजरंगबली की पूजा के कुछ नियम हैं, जिन्हें जरूर जान लेना चाहिए।

हनुमान जी की पूजा करने से पहले जानें नियम
Rules of worship of Lord Hanuman, हनुमानजी की पूजा के नियम जानें 
मुख्य बातें
  • हनुमानजी की पूजा में सूखा सिंदूर कभी न चढ़ाएं
  • बजरंबली को शाम के समय केवल फल का भोग लगाएं
  • मंत्र का जाप करते हुए हनुमानजी के नेत्रों में देखना चाहिए

बजरंबली की पूजा बहुत ही सरल और आसान होती है, लेकिन इस पूजा का नियम पूर्वक करना जरूरी है। भगवान की पूजा में अधिकतर लोग छोटी-छोटी भूल कर बैठते हैं, क्योंकि उन्हें नियमों का पता नहीं होता। सभी ये जानते हैं कि हनुमानजी को सिंदूर लगाना चाहिए और लाल चीजें चढ़ानी चाहिए, लेकिन सिंदूर चढ़ाने का तरीका क्या है? ये नहीं पता होता। वहीं लाल रंग तो उन्हें भाता है और लाल रंग का प्रसाद उन्हें चढ़ाना चाहिए, लेकिन ये नहीं पता होता कि कौन सा प्रसाद कब चढ़ाना चाहिए? इसलिए मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करने से पहले जान लें उनकी पूजा कैसे करनी चाहिए।

ऐसे करें बजरंगबली की पूजा, भगवान की मिलेगी तभी कृपा

  • हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाना चाहिए, लेकिन ये सिंदूर कभी सूखा न चढ़ाएं। बल्कि तिल के तेल में मिला कर ही चढ़ाएं। सूखा सिंदूर चढ़ाना भगवान को प्रसन्न नहीं करता है।
  •  हनुमानजी की आराधना हमेशा पवित्र मन से करनी चाहिए। मन में वासना, द्वेष या कपट होने पर पूजा फलीभूत नहीं हो सकती।
  • बजरंबली का प्रसाद शुद्ध घी से ही बनाना चाहिए। यदि शुद्ध घी न हो तो आप फल चढ़ाएं।
  • हनुमानजी को केसर के साथ घिसा लाल चंदन लगाना चाहिए, लेकिन यदि केसर न हो तो आप कच्ची हल्दी के साथ चंदन मिला कर लगाएं।
  • हनुमानजी को कमल, गेंदे, सूर्यमुखी के फूल अर्पित करना चाहिए। ये तीनों फूल भगवान को बेहद प्रिय थे।
  • हनुमान जी को सुबह अलग और शाम को अलग प्रसाद चढ़ाना चाहिए। सुबह में गुड़-नारियल का गोला और लड्डू, दोपहर में गुड़, घी और गेहूं की रोटी का चूरमा अथवा मोटी रोटी अर्पित करना चाहिए। वहीं रात में केवल प्रसाद चढ़ाएं जिसमें आम, अमरूद, केला आदि चढ़ा सकते हैं।
  • हनुमान जी की पूजा में जो नैवेद्य अर्पित की जाए उसे साधक को ही ग्रहण करना चाहिए। इसे किसी और को न दें।
  • हनुमानजी की पूजा में जब भी मंत्र का जाप करें आप भगवान के नेत्र में देखते हुए ही जपें। ऐसा करने से मंत्र फलीभूत होते हैं।
  • हनुमानजी की पूजा स्त्रियों को भगवान को छूना मना है। भगवान को जो कुछ स्त्रियां चढ़ना चाहती हैं वह उनके समक्ष रख दें। सिंदूर भी उनके चरणों के आगे ही अर्पित करें।

बजरंगबली की पूजा में इन नियमों का पालन करने से अपकी पूजा हमेशा फलीभूत होगी।

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर