वसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा विधि-विधान से करनी चाहिए और कोशिश करें कि पूजा में देवी की पसंदीदा चीजों को पूजा में शामिल करें। जैसे पीले फूल, प्रसाद और केसर-हल्दी आदि, लेकिन वस्त्र हमेशा सफेद ही चढ़ाएं। इस दिन भक्तों को पीले वस्त्र पहनने चाहिए। सरस्वती पूजा घर में ही नहीं बल्कि स्कूल, कॉलेज और ऑफिसों में भी मनाया जाता है। इसलिए देवी की पूजा में विशेष सवधानी बरतें।
ऐसे कार्य बिलकुल न करें जो देवी सरस्वती को पसंद नहीं है। वसंत पंचमी पर नए कार्य का शुभारंभ होता है और इस दिन किए गए कार्य को मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तो आइए जानें कि वसंत पंचमी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
वसंत पंचमी पर जरूर करें ये काम
वसंत पंचमी के दिन भूल कर भी न करें ये काम
वसंत पंचमी पर मां को प्रसन्न करने के लिए उनकी पसंदीदा चीजें चढ़ाएं और जिससे वह नाराज होती हैं, वह काम बिलकुल न करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल